

Big Announcement of CM: झाबुआ में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, अनास नदी को नर्मदा से जोड़कर झाबुआ का जलसंकट दूर होगा
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: Big Announcement of CM: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज झाबुआ में घोषणा की कि झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि अनास नदी को नर्मदा से जोड़कर झाबुआ का जलसंकट दूर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने झाबुआ में आज भील महासम्मेलन में भाग लेते हुए आदिवासी समाज को भगोरिया पर्व की शुभकामनाएँ दी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का झाबुआ पहुंचने पर हेलिपेड पर स्वागत किया गया। प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ,पूर्व सासंद जीएस डामोर ,जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने मुख्यमंत्री की आगवानी की। इस अवसर पर हेलिपेड पर आदिवासी नृतक दल ने भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
मुख्यमंत्री ने झाबुआ के मेघनगर नाके पर स्थापित स्व. दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा पर जाकर माल्यापर्ण किया । स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया को विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये।
दिलीप क्लब से सीएम गेर में शामिल हुए।वे खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
Read More…
Death Penalty for Conversion & Misconduct : MP में धर्मांतरण करवाने वालों और दुराचारियों को फांसी की सजा, मुख्यमंत्री की घोषणा!
मुख्यमंत्री के स्थानीय बस स्टेंड पर भील महासम्मेलन में पहुंचने पर पारम्परिक स्वागत पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष भानु भूरिया ने किया। कार्यक्रम में मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने स्वागत भाषण दिया। पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आदिवासी समाज को भगोरिया पर्व की शुभकामनाएँ दी। वासंती बयार छाते ही आदिवासी अंचल में भगोरिया की मस्ती प्रारंभ हो जाती है। ढोल और मांदल की थाप पर आदिवासी अपनी मस्ती में मस्त रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी देवी देवताओं की आस्था के केंद्रों का जीर्णोद्धार जिले में कराया जायेगा। आदिवासियों का गौरवशाली इतिहास रहा है। झाबुआ में मेडिकल कालेज खुलेगा। झाबुआ के लोगों को ईलाज के लिये अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। आने वाले समय में आदिवासी समाज से कई डॉक्टर बनकर निकलेगें। आदिवासी बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिये निशुल्क कोचिंग क्लासेस प्रारंभ की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा की उन्होनें कभी आदिवासीयों को आगे बढ़ने नहीं दिया सिर्फ उनके वोट लेकर अपने स्वार्थ सिद्ध किये। भाजपा ने आज देश में आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया और कई प्रदेशों में आदिवासीयों और पिछडों को मुख्यमंत्री बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में भाजपा जीतेगी। प्रदेश में किसानों को स्थाई कनेक्शन 5 रूपए में दिया जायेगा। गांवों में पक्की सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। अनास नदी को नर्मदा नदी से जोडा जायेगा। उद्योगों को प्रोत्साहन दिलाने के लिये झाबुआ में लाभ दिलाया जायेगा। मेडीकल कालेज आदिवासी क्षेत्रों में खोलने के लिये सरकार की तरफ से 20 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
गंभीर बीमारी के लिये एयर एंबुलेंस की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। धर्मशालाऐं बनाने के लिये जगह दी जायेगी। झाबुआ नगर के लिये कालिका माता मंदिर से लिंक रोड बनाने की स्वीकृति दी। किसानों के द्वारा दूध उत्पादन किया जाकर बेचा जाता है तो उस पर 5 रूपए बोनस राशि दी जायेगी। सभी आदिवासी भाई बहनों को भगोरिया और होली की बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने भगोरिया में आदिवासीयों के बीच जाकर भगोरिया का लुफ्त भी उठाया और ढोल पर थाली की थाप देकर संगत दी।