Big Announcement of CM: कोयंबटूर में खुलेगा MP का उद्योग कार्यालय, MP और तमिलनाडु के बीच व्यवसाय बढ़ाने के लिए करेगा सेतु का काम

371

Big Announcement of CM: कोयंबटूर में खुलेगा MP का उद्योग कार्यालय, MP और तमिलनाडु के बीच व्यवसाय बढ़ाने के लिए करेगा सेतु का काम

कोयंबटूर: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयंबटूर तमिलनाडु में मध्य प्रदेश का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा। यह कार्यालय मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच व्यापार व्यवसाय बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव कोयंबतूर में इन्वेस्ट एमपी- इंटरएक्टिव सत्र को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयंबटूर में आयोजित “इन्वेस्ट एमपी -इंटरएक्टिव सत्र” का दीप प्रज्वलित कर तथा तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर आज सुबह शुभारंभ किया । उल्लेखनीय है कि कोयंबटूर टेक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे औद्योगिक सेक्टर के लिए जाना जाता है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि इन्वेस्टर समिट का एक उद्देश्य यह भी है कि व्यापार व्यवसाय के आधार पर विभिन्न प्रदेश एक दूसरे के नजदीक आएं, और हम मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने की दिशा में संकल्पित होकर कार्य करें। यहां के उद्योगपतियों ने कोयंबटूर और त्रिपुर को को अपने बलबूते पर इंडस्ट्रियल हब के रूप में स्थापित किया है। अब मध्य प्रदेश आपको बुला रहा है , मध्य प्रदेश में यहां के उद्योगपतियों और उद्यमियों का स्वागत है।

इंटरएक्टिव सत्र में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध संरचना और शासन की ओर से सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग डॉक्टर नवनीत कोठारी ने प्रदेश में एमएसएमई के लिए बन रहे क्लस्टर और विकास संभावनाओं की जानकारी दी। श्री टी इलैया राजा ने प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में गतिविधियों के विस्तार पर चर्चा की।