
Big Announcement of CM: अब छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट तक हाफ बिजली, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया विधानसभा में बड़ा ऐलान
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना फिर से लागू होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के समापन में इसका ऐलान किया।
सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 01 दिसंबर से नई योजना लागू होगी। इससे 45 लाख से ज्यादा परिवार इससे लाभान्वित होंगे। नई योजना के लागू होने पर अब 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे आधा बिल देना होगा।
हाफ बिजली बिल योजना का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य में रूफटॉप सोलर की मांग तेज़ी से बढ़ी है, अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं और 12,000 से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर उपभोक्ता को सस्ती और सुचारू रूप से बिजली मिले।
सोलर प्लांट स्थापना में समय लगने के कारण सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दिसंबर से नई योजना शुरू करने जा रही इस योजना के अंतर्गत 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। अर्थात् 200 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं का हाफ बिजली बिल हो जाएगा तथा 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। इससे 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।





