CM शिवराज का बड़ा ऐलान- जान पर खेलकर नक्सलियों को मारने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन और गैलंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा

1150

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में लांजी के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई को एसपी बालाघाट ने लीड किया।
इस दौरान उनके साथ हॉक फोर्स और मध्य प्रदेश पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। एसपी और आईजी बालाघाट रेंज और सीईओ हॉक फोर्स ने पूरी कार्रवाई का मार्गदर्शन किया है।
इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मध्य प्रदेश पुलिस ने ढेर किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है और इसकी शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है चाहे वह नक्सली हो या कोई अपराधी।
हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल और दुर्जनो के लिए वज्र से भी ज्यादा कठोर है।