Big Announcement of Digvijay Singh: मैं नहीं लड़ रहा राज्यसभा चुनाव 

153

Big Announcement of Digvijay Singh: मैं नहीं लड़ रहा राज्यसभा चुनाव 

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मैं नहीं लड़ रहा हूं राज्यसभा का चुनाव।

उन्होंने साफ किया कि वे अब सीट को खाली कर रहे हैं।

कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह का राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने जा रहा है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरु हो गईं थी। हालांकि, दिग्विजय सिंह ने चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा है कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

मीडिया ने दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा कि अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने आपको पत्र लिखकर अनुसूचित जाति वर्ग के नेता को राज्यसभा भेजने की मांग की है। इस पर आपका क्या कहना है। दिग्विजय ने इसका जवाब देते हुए कहा कि – यह मेरे हाथ में नहीं है। इस निर्णय पार्टी आलाकमान करेगी, लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हूं कि मैं अपनी सीट खाली कर रहा हूं।

*राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस से कौन है दावेदार* 

जहां एक और अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दलित नेता को राज्यसभा भेजने की बात कही है, वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस सीट के लिए दावेदार हैं। इनमें प्रमुख रूप से कमलनाथ, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, मीनाक्षी नटराजन और पीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम चर्चा में हैं।