
Big Announcement of Minister: बारिश के पहले सुधरेगी सड़कों की सेहत, PWD 8 से 10 जून तक चलाएगा राज्यव्यापी सड़क निरीक्षण अभियान
भोपाल: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विभाग के इंजीनियरों को बारिश के पहले सड़कों की हालत सुधारने के निर्देश दिए है। उन्होंने आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए 8 से 10 जून तक एमपी में राज्यव्यापी सड़क निरीक्षण अभियान चलाने की घोषणा की है। इसमें सभी अभियंता सड़कों की स्थिति, जलभराव, गड्ढों और रखरखाव की जरूरतों का आंकलन करेंगे। रिपोर्ट 11 जून तक आॅनलाइन पोर्टल पर प्रस्तुत की जाएगी और आवश्यक मरम्मत कार्य 20 जून तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के मुख्यालय पर्यावरण से समन्वय विषय पर केन्द्रित कार्यशाला के दौरान मंत्री राकेश सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग अब केवल भौतिक निमार्णों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जल संरक्षण, हरित तकनीकों के उपयोग और पारिस्थितिकी संतुलन को अपनी कार्यप्रणाली में प्राथमिकता के रूप में शामिल करेगा। उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण में समरसता ही सतत विकास का मार्ग है।
कार्यशाला में सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव एवं तकनीकी सलाहकार आर के मेहरा, प्रमुख अभियंता केपीएस राणा, भवन विकास निगम के प्रमुख अभियंता अनिल श्रीवास्तव,मुख्य अभियंता संजय मस्के सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिक्षेत्र स्तर पर सभी विभागीय इंजीनियर सहित कुल 1141 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मंत्री सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में उपयोग होने वाली मिट्टी का उपयोग कर लोक कल्याण सरोवर का निर्माण हो रहा है। इस पहल के अंतर्गत सरोवरों की डिजाइनिंग, सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, सूचना पटल और जियो-टैगिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 500 लोक कल्याण सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इंदौर में पीएम गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से 2 किलोमीटर रेडियस में सरकारी जमीन और निचले क्षेत्र चिन्हित कर 200 से अधिक स्थानों की पहचान की गई। मंत्री सिंह ने बताया कि वे स्वयं 20 सरोवरों का निरीक्षण करेंगे और सभी प्रमुख अभियंता 10-10 सरोवरों का निरीक्षण करेंगे।
मंत्री सिंह ने बताया कि विभाग अब सड़क किनारे रिचार्ज बोर का निर्माण कर रहा है, जिससे वर्षा जल को भूगर्भ में पहुंचाकर ग्राउंड वाटर रिचार्ज किया जा सकेगा। जबलपुर एलिवेटेड कॉरिडोर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान किया गया है। वर्तमान और निमार्णाधीन फ्लाईओवर एवं आरओबी में रैनवाटर हार्वेस्टिंग के लिये जरूरी प्रावधान करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। विभाग ने ट्री-शिफ्टिंग कार्य को एसओआर में शामिल किया है।
जलसंरक्षण और वृक्षारोपण को लेकर पांच लक्ष्य-
मंत्री राकेश सिंह ने जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण को लेकर विभाग के लिए पांच प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए है। प्रदेश में 500 लोक कल्याण सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। 1 जुलाई 2025 को एक अभियान के रूप में एक लाख वृक्षारोपण, सड़क किनारे दस हजार रिचार्ज बोर निर्मित करने, सभी फ्लाई ओवर एवं एलीवेटेड कॉरिडोर्स पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग और भोजपुर-बंगरसिया मार्ग के 4 लें चौड़ीकरण कार्य में प्रभावित 450 से अधिक पेड़ों की शिफ्टिंग की जाएगी।
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के एमडी भरत यादव ने कहा कि इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं में सौर ऊर्जा और पौधारोपण के प्रावधान शामिल किए गए हैं। सड़क विकास निगम के तकनीकी सलाहकार आर के मेहरा ने सड़क किनारे वृक्षारोपण के संबंध में इंडियन रोड कांग्रेस के नियम एवं ट्री शिफ्टिंग प्रक्रिया बताई। प्रमुख अभियंता के.पी.एस. राणा द्वारा पर्यावरणीय दृष्टिकोण से सड़क निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रमुख जी.पी. वर्मा द्वारा एलीवेटेड फ्लाईओवर एवं रेनवॉटर हार्वेस्टिंग पर प्रस्तुतीकरण किया गया। भवन निर्माण में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर प्रमुख अभियंता एस.आर. बघेल, वहीं पूर्व सड़क निरीक्षण अभियानों की कार्ययोजना पर डी.वी. बोरासी ने प्रस्तुति दी।





