महाकाल मंदिर को लेकर हुआ बड़ा निर्णय,दर्शन हेतु उज्जैनवासियों के लिए 11 जुलाई से लगेगी अलग से लाइन

911
Mahakal Temple

महाकाल मंदिर को लेकर हुआ बड़ा निर्णय,दर्शन हेतु उज्जैनवासियों के लिए 11 जुलाई से लगेगी अलग से लाइन

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: सावन माह को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को महाकाल लोक के कंट्रोल रूम में हुई। बैठक अध्यक्षता जिला कलेक्टर व महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम ने की। बैठक में एसपी सचिन शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल, मंदिर समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा, महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, एडीएम अनुकूल जैन सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त से महाकाल मंदिर का नया अन्न क्षेत्र शुरू कर दिया जाएगा। इस अन्य क्षेत्र में सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसादी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ की एयरपोर्ट की तर्ज पर उच्चस्तरीय टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। सावन महीने और सवारी को ध्यान में रखते हुए 4 जुलाई से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। यहां किसी भी प्रकार का कोई श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेगा। वीआईपी श्रद्धालु और आम श्रद्धालु एक ही स्थान से दर्शन करेंगे। तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह महाकाल मंदिर की आय बढ़ाने के लिए मंदिर समिति में कुछ पैकेज तैयार किए हैं । जिसके अनुसार श्रद्धालु दान के रुप में 5 लाख, 20 लाख, 25 लाख और 50 लाख रुपए दान दे सकेंगे। दान देने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर समिति कई प्रकार की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सावन माह में हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र और महाकाल लोक क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा जो कि 2 माह तक रहेगा। उज्जैन शहर वासियों के लिए खुशखबरी यह है कि अब उज्जैन नगर निगम सीमा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति महाकाल मंदिर में आधार कार्ड दिखाकर अलग मार्ग से प्रवेश कर सकेगा। शहर वासियों को कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी वे सीधे दर्शन कर सकेंगे।