Big Defaulters: बिजली कंपनी ने सार्वजनिक किये बड़े बकायादारों के नाम

1379

Big Defaulters: बिजली कंपनी ने सार्वजनिक किये बड़े बकायादारों के नाम

भोपाल: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत आने वाले ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है। कंपनी द्वारा बकायादारों के नामों की सूची कंपनी के पोर्टल पर सार्वजनिक की गई है। इन बकायादरों के नाम आमजन और उपभोक्ताओं द्वारा क्षेत्रवार देखा जा सकता है। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर होम पेज पर Consumer Arrears List पर क्लिक करते ही वृत्त के आधार पर कुल बकायादारों की सूची उपलब्ध हो जाएगी। इसी लिंक को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर भी साझा कर दिया गया है।

कम्पनी द्वारा इस सूची को प्रति सोमवार अद्यतन किया जा रहा है। जो उपभोक्ता अपने बिजली बिल की बकाया राशि जमा कर रहे हैं, उनके नाम पोर्टल पर जारी सूची से तथा सोशल मीडिया से हटा दिए जाते हैं। इसलिए बकाया राशि समय पर जमा करें, ताकि बकायादारों की सूची से नाम हटाया जा सके।

ग्वालियर शहर सर्किल के अंतर्गत सर्वाधिक राशि के 10 बकायादारों की सूची
(02/12/2024 तक अपडेटेड)
क्र. वितरण केन्द्र उपभोक्ता का नाम श्रेणी बकाया राशि
1. फूलबाग श्री अरविंद राठौर घरेलू 1428327/-
2. बाराघाटा मे. महामाया पिसाई केन्द्र एलटी इंडस्ट्रीयल 1126944/-
3. महाराजपुरा जोन श्री श्याम सिंह घरेलू 825060/-
4. सिकंदर कंपू श्री सागर सिंह एग्रीकल्चर एंड 792578/-
5. बिरला नगर श्री रामपाल घरेलू 757585/-
6. सिकंदर कंपू श्री सोबरान सिंह एग्रीकल्चर एंड 733026/-
7. डीडी नगर श्री लाल बहादुर सिंह घरेलू 731968/-
8. ट्रांसपोर्ट नगर श्रीमती रिंकी तोमर घरेलू 695013/-
9. बिरला नगर श्री रामसेवक घरेलू 692530/-
10. महाराजपुरा जोन श्री कालीचरन घरेलू 690872/-।