Big Disclosure of Dewas Police: अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश- 7 करोड़ के वाहन जप्त, 4 गिरफ्तार

382

Big Disclosure of Dewas Police: अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश- 7 करोड़ के वाहन जप्त, 4 गिरफ्तार

देवास: मध्य प्रदेश की देवास पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग ₹7 करोड़ मूल्य के वाहन जब्त किए हैं। आरोप है कि यह गिरोह स्क्रैप घोषित बसों व अन्य वाहनों को फर्जी NOC एवं नए चेसिस-इंजन नंबरों से पुनः पंजीकृत करा रहा था। शिकायत मिलने पर बरोठा थाना पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड राकेश गांधी अभी फरार है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी: सद्दाम हुसैन, अशरफ कुरेशी, समीर बेग और इसरार — भीलवाड़ा (राजस्थान) निवासी।

जब्त की गई संपत्ति: 24 बसें, 1 कार, पिन मशीन, कम्प्रेसर, कंट्रोलर, लैपटॉप, वायरिंग आदि उपकरण। मूल्य लगभग ₹7 करोड़।

गिरोह की कार्यप्रणाली: स्क्रैप घोषित वाहनों को लेकर फर्जी NOC बनवाया जाता था, चेसिस और इंजन नंबर बदले जाते थे, ताकि वाहन कानूनी रूप से पुनः पंजीकृत हो सकें।

मास्टरमाइंड: राकेश गांधी नामक व्यक्ति जो राजस्थान से है, वर्तमान में फरार। पुलिस ने दावा किया है कि उसकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी।