
Big Disclosure: 1.29 करोड़ की लूट की खबर निकली झूठी, सराफा ब्रोकर ने ही रची थी कहानी! पुलिस की सूझबूझ से खुला मामला
रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सराफा बाजार में हुई 1.29 करोड़ रुपये की कथित लूट का मामला झूठा निकला। पुलिस ने खुलासा किया है कि यह लूट नहीं, बल्कि देनदारी से बचने के लिए खुद सराफा ब्रोकर राहुल गोयल द्वारा रची गई साजिश थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल गोयल मूल रूप से अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और रायपुर में चांदी का ब्रोकर है। वह नियमित रूप से व्यापार के सिलसिले में रायपुर आता-जाता रहता था। राहुल पर भारी कर्ज था और सट्टे में बड़ी रकम गंवा चुका था। देनदारों से बचने और अपनी साख बनाए रखने के लिए उसने लूट की कहानी गढ़ी।
कैसे रची गई लूट की साजिश
पुलिस के अनुसार, राहुल ने खुद अपने घर में रखे करीब 86 किलो चांदी को गायब कर दिया और फिर डकैती की झूठी सूचना दी। उसने बताया कि रात में दो नकाबपोश घर में घुसे, हमला किया और सारा माल लूटकर भाग गए।
लेकिन जांच में न तो सीसीटीवी फुटेज मिला, न फुटप्रिंट्स, न ही हमले के निशान। कमरे में कोई तोड़फोड़ भी नहीं मिली। इससे पुलिस को राहुल पर शक हुआ और पूछताछ में उसने सच उगल दिया।
पुलिस की सूझबूझ से खुला मामला
डीएसपी कृष्णा साहू ने बताया कि राहुल ने पहले भी 500 किलो चांदी की खेप विभिन्न शहरों में भेजी थी। घटना वाली रात उसने खुद ही चांदी छिपाई और डकैती का नाटक रचा। जब पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच की तो उसकी कहानी झूठी साबित हुई।
सेवानिवृत्त फॉरेंसिक डीजी अजय शर्मा ने बताया कि “ऐसे मामलों में जब स्थल पर कोई संघर्ष या तोड़फोड़ के निशान नहीं मिलते, तो यह साफ संकेत होता है कि वारदात खुद से रची गई है। पुलिस ने सही दिशा में जांच की, इसलिए सच्चाई जल्दी सामने आ गई।”
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और झूठी रिपोर्ट दर्ज कर मामला कायम किया गया है। रायपुर पुलिस ने तत्परता और समझदारी से झूठी लूट का पर्दाफाश किया। आरोपी अब न्यायिक हिरासत में है, जबकि बरामद चांदी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।





