Big Fraud: CM सचिवालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से बनाया जाति प्रमाण-पत्र,बैरसिया लोक सेवा केंद्र में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा

328

Big Fraud: CM सचिवालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से बनाया जाति प्रमाण-पत्र,बैरसिया लोक सेवा केंद्र में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा

 

भोपाल:  जिले की बैरसिया तहसील स्थित बैरसिया लोक सेवा केंद्र में पूर्व एसडीएम एवं सीएम सचिवालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी जाति प्रमाण को देखकर एसडीएम आशुतोष शर्मा चौंक गए, क्योंकि जिस तारीख का प्रमाण-पत्र बना था। उस समय पूर्व एसडीएम आशुतोष गोस्वामी का ट्रांसफर हो गया था और खुद शर्मा यहां पर पदस्थ हो गए थे। इस कारण उन्होंने तुरंत इस मामले को पकड़ लिया। इसमें बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने संज्ञान लिया है। वहीं, अब तक इस मामले में बैरसिया थाना पुलिस ने मामला उजागर होने और एसडीएम के पत्र के बाद भी इस मामले में एफआईआर नहीं की है। ऐसे में थाना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बैरसिया के लोक सेवा केंद्र के आॅपरेटर (आधार कार्ड का काम संभालने वाले आॅपरेटर) अभिषेक अहिरवार की भूमिका संदिग्ध है। बैरसिया तहसील के निवासी रितिका मीणा पुत्र बृजेंद्र मीणा निवासी रामपुर बलाचौर का प्रकरण क्रमांक 81/ बी-121 जाति प्रमाण पत्र क्रमांक/444/0106/2945/2025, दिनांक 11/04/2025 पर जारी कर दिया।

खास बात यह है कि अभिषेक अहिरवार आॅपरेटर द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र में एसडीएम का नाम एवं हस्ताक्षर पूर्व में पदस्थ रहे एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नाम कॉपी कर दिया। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि बैरसिया लोक सेवा केंद्र के आॅपरेटर कितनी मनमानी और फर्जीवाड़ा कर रहे होंगे। हालांकि इस मामले में अब तक किसी पर न तो एफआईआर दर्ज हुई है और न ही किसी जिम्मेदार पर एक्शन हुआ है।

इस मामले में SDM आशुतोष शर्मा ने कहा कि।फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई के लिए थाना बैरसिया को पत्र लिखा गया है। ऐसे फर्जी दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिन्हें गलत उद्देश्य से बनाया गया है।