उज्जैन को बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन में वस्त्र उद्योग का लोकार्पण किया
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के देवास रोड पर नवनिर्मित बेस्ट लाइफ़स्टाइल अपैरल की वस्त्र निर्माण इकाई जो कि 80 करोड़ की लागत से बनाई गई है, का लोकार्पण किया। इस उद्योग से उज्जैन के 4000 स्थानीय लोगों को सीधे व 1000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज उज्जैन के सौभाग्य के नए सूरज का उदय हुआ है। कभी इस शहर में फैक्ट्री पर फैक्ट्री बंद हो रही थी, लेकिन इस बार एक ही वर्ष में किसी फैक्ट्री का शिलान्यास व लोकार्पण होना अदभुत कार्य है। मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों से कहा कि उज्जैनवासियों और तैयार हो जाओ, उज्जैन में उद्योगों और रोजगार की झड़ी लगने वाली है। अब हमेशा यहां पर महाकुंभ जैसा नजारा ही दिखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल उद्योग के लिए भी उद्योगपतियों को उज्जैन आना चाहिए। मध्यम दर्जे की होटल निर्माण के लिए उज्जैन के स्थानीय निवासियों को पहल करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि आज जिस उद्योग का लोकार्पण हो रहा है वहां पर काम करने की उम्मीद से आई बहनों की आंखों में चमक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उज्जैन में बना हुआ कपड़ा दुनियाभर में धूम मचाएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के त्रिशूर से यहां आकर श्री रामास्वामी ने फैक्ट्री लगाई है। यह इस बात का संकेत है कि मध्यप्रदेश की धरती पर सभी उद्योगपतियों का स्वागत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि पूरे हिंदुस्तान के इन्वेस्टर मध्यप्रदेश में आए और निवेश करें। मध्यप्रदेश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय रेल एवं टेक्सटाईल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जारदोश, उद्योग मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुर सिंह चौहान एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटा एवं ई-रिक्शा में बैठकर फैक्टरी का अवलोकन किया.
कार्यक्रम में केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जारदोश ने संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का सुखद परिणाम मध्यप्रदेश को मिलने लगा है। यहां लगी टैक्सटाइल इंडस्ट्री से कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि उज्जैन में प्रशिक्षण के लिए भी एक प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा। श्रीमती दर्शना ने कहा कि उज्जैन के रेलवे स्टेशन का नव निर्माण भी रेल मंत्रालय द्वारा 650 करोड रुपए की लागत से किया जायेगा। इसके टेंडर भी हो चुके हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि विगत 20 सालों से उज्जैन में फैक्ट्रियां बंद हो रही थी। पहली बार ऐसा अवसर आया है जब एक वर्ष की अवधि में फैक्ट्री का भूमि पूजन व लोकार्पण एक साथ हुआ है, यह अनूठा कार्य है। यह कार्य मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छाशक्ति के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से उज्जैन में अधोसंरचना का विकास, धार्मिक स्थलों के विकास पर ध्यान दिया है उसी तरह वे औद्योगिक इकाइयों पर भी ध्यान दे रहे हैं। अब यहां एक के बाद एक नए उद्योग आने वाले हैं.
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में कांकरिया ग्रुप एवं मेडिकल से संबंधित कई उद्योगपति निवेश करने जा रहे हैं। यहां पर एक लाख करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। श्री दत्तीगांव ने कहा कि बेस्ट अपैरल कंपनी के मालिक की कहानी एक मजदूर से फैक्ट्री मालिक बनने तक की है। यह ग्रुप 1500 करोड़ का है व 11000 लोगों को रोजगार दे रहा है। आज चालू हो रहे उद्योग से 4000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि ऐसा बिरला ही उदाहरण है कि 1 वर्ष में ही कोई फैक्ट्री निर्मित हो जाए व कार्य करना प्रारंभ कर दे। श्री फिरोजिया ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत विक्रम उद्योगपुरी में एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आने वाला है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कार्यक्रम में कंपनी के एमडी श्री आर राजकुमार ने स्वागत भाषण दिया व फैक्ट्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी.