NSUI नेता की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दिखाए तेवर

दिग्विजय सिंह ने कहा लोकतंत्र पर प्रहार, केंद्रीय जेल पहुंचे अरुण यादव

428

NSUI नेता की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दिखाए तेवर

भोपाल: नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की पिछले तीन साल से परीक्षाएं नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार किए गए एनएसयूआई के छात्र नेता को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार और भोपाल पुलिस को आड़े हाथों लिया है। दिग्विजय सिंह, अजय सिंह सहित अरुण यादव ने जहां गिरफ्तारी को गलत बताया, वहीं आज अरुण यादव छात्र नेता रवि परमार से मिलने के लिए केंद्रीय जेल पहुंचे।

गौरतलब है कि नर्सिंग कॉलेल में परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कल मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्र नेता रवि परमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद रवि को जेल भेज दिया गया। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने इसका विरोध किया और इसे लोकतंत्र पर प्रहार बताया। वहीं अजय सिंह ने कहा कि सरकार दमन के बल पर आंदोलन को दबाना चाहती है। अरुण यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की हिटलरशाही जारी है, छात्र नेता को हथकड़ी लगाकार जेल भेजा गया। इसके बाद आज सुबह अरुण यादव केंद्रीय जेल पहुंचे। जहां पर उन्होंने रवि परमार से मुलाकात की।