आज शाम दिल्ली में नड्डा के निवास पर बीजेपी की बड़ी बैठक, शेष रहें 94 उम्मीदवारों के नाम होंगे फाइनल

477
BJP

आज शाम दिल्ली में नड्डा के निवास पर बीजेपी की बड़ी बैठक, शेष रहें 94 उम्मीदवारों के नाम होंगे फाइनल

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित निवास पर आज शाम बीजेपी की एक बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी तक घोषित उम्मीदवारों के अलावा शेष रहे 94 उम्मीदवारों को फाइनल किया जाएगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भाग लेंगे। इस बैठक में भाग लेने के लिए यह दोनों नेता आज दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी आज रात या कल तक शेष बचे अधिकांश नाम की घोषणा कर देगी।
बता दे कि भाजपा इसके पहले चार अलग-अलग सूचियां जारी कर 136 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है