पंचायत चुनाव निरस्त होने की चर्चाओं के बीच बीजेपी की आज बड़ी बैठक

शिवराज भी होंगे शामिल शिव प्रकाश लेंगे मंत्रियों के क्लास और देंगे नए साल के लक्ष्य

750
Pachmarhi
Election

भोपाल: एक और जहां ओबीसी आरक्षण को लेकर धमासान मचा हुआ है और पंचायत चुनाव निरस्त होने की स्थिति आ गई है वही दूसरी और भोपाल में आज बीजेपी की एक बड़ी बैठक हो रही है जिसे राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ले रहे हैं।

इस बैठक में वे मंत्रियों की क्लास लेने के साथ ही उन्हें नए साल के लक्ष्य देंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों का भी शिव प्रकाश फीडबैक लेंगे।

बैठक में जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष को बुलाया गया है। बैठक में शिव प्रकाश मंत्रियों के अभी तक के कामकाज की समीक्षा करेंगे और उन्हें नए साल के लिए लक्ष्य देंगे।
माना जा रहा है कि मिशन 2023 को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी।

बैठक में विस्तारक योजना पर मंथन किया जाएगा। कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3:00 बजे शामिल होंगे। सरकार के मंत्री, निगम मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।