MP BJP की आज शाम भोपाल में बड़ी बैठक, CM, केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल

454
BJP's Mission-2023: कितनी तोमर की चलेगी, कितना संगठन सक्रिय होगा ?

MP BJP की आज शाम भोपाल में बड़ी बैठक, CM, केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल

भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रही सियासी गतिविधियों के बीच आज शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी भी इसमें शामिल होंगे।

Also Read: Rahul Gandhi’s Statement : राहुल ने कहा ‘MP में कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी!’

पता चला है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं में समन्वय बनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से बीजेपी संगठन को लेकर तरह तरह की सियासी चर्चाएं दिल्ली से लेकर भोपाल तक चल रही है। इसे देखते हुए इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Dissatisfaction in BJP : कटनी में भाजपा के बड़े नेता बगावत की र