Big News: मतदान कर्मियों को ले लौट रही बस में लगी भीषण आग,सभी ने कूदकर बचाई जान व सामग्री, 3 EVM को हुआ नुकसान

2307

Big News: मतदान कर्मियों को ले लौट रही बस में लगी भीषण आग,सभी ने कूदकर बचाई जान व सामग्री, 3 EVM को हुआ नुकसान

 

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट

 

बैतूल। बैतूल लोकसभा क्षेत्र से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में अचानक भीषण आग लग गई। इसमें 3 ईवीएम को आग से नुकसान होने की खबर है।

हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास,बीती रात अर्थात मंगलवार रात 11 बजे से 11.30 बजे के मध्य हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सभी कर्मचारी सुरक्षित है।

बस साईखेड़ा क्षेत्र में मतदान के बाद कर्मचारियों और ईवीएम को लेकर बैतूल आ रही थी। इसमें 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। आग भड़कते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी मतदान तुरंत सामग्री लेकर तुरंत जलती बस से नीचे कूद गए। ड्राइवर ने भी कूदकर अपनी जान बचाई।

मुलताई विधानसभा के गौला गांव के पास मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही यह बस भीषण आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मतदानकर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन 3 ईव्हीएम को नुकसान पहुंचा है। बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही बैतूल कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

IMG 20240508 WA0010

जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र राजापुर- 275, डुंडर- 276, गेहूंबारसा- 278, 279 के अलावा कुंदा रैयत- 280, चिखली माल- 281 आदि मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुलताई की विजय बस से मतदान कर्मी वापस लौट रहे थे। रात 11 बजे से 11.30 बजे के बीच गोला ग्राम के पास अचानक बस में आग लग गई।

इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर कूद कर अपनी जान बचाई। अचानक ब्रेक लगने से गाड़ी रुक गई और बस में आग लगी देख मतदान कर्मियों में हडकम्प गया एवं और ई वी एम सहित सामग्री लेकर करीब 8 से अधिक मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी ने तुरंत बस से उतरकर अपनी जान बचाई। समाचार लिखे जाने तक जानकारी मिली है कि बस में आग लगने से मतदान कर्मी सुरक्षित थे। घटना की जानकारी मिलते ही आमला बैतूल, मुलताई से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस जल कर खाक हो चुकी थी ।

 

*अधिकारी मौके पर पहुंचे* 

हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले मुलताई एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी तृप्ति पटेरिया, प्रभात पट्टन की तहसीलदार डाली रैकवार मौके पर पहुंच गई। फिर बैतूल से कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चय झरिया भी घटना स्थल पहुंच गए।

 *बस के गियर बॉक्स से भड़की आग*

बताया जा रहा है कि बस के गियर बॉक्स में आग लगी, जो तेजी से फैली। आग देख ड्राइवर ने मतदान कर्मियों को तत्काल नीचे उतरने को कहा और बस धीमी कर खुद भी नीचे कूद गया। बस में मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्र के मतदान कर्मी सवार थे।

 

*बैतूल-हरदा लोकसभा सीट पर हुआ 75.72% मतदान*

बैतूल-हरदा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार शाम 6 बजे मतदान थम गया। यहां पर 75.72% फीसदी लोगों ने वोट डाला। इस बार यहां से 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के डीडी उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच है। प्रत्याशियों में अर्जुन अशोक भलावी,बी एस पी दुर्गादास उइके बीजेपी,रामू टेकाम,कांग्रेस,अनिल उड्के,भारत आदिवासी पार्टी,बारस्कर सुभाष कोरकू,स्वतंत्र किसान पार्टी

सुनेर उइके,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

भागचरण वरकड़े,निर्दलीय और भूरेलाल छोटेलाल बेठेकर,निर्दलीय हैं।

बैतूल-हरदा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार शाम 6 बजे मतदान थम गया। यहां पर 75.72% फीसदी लोगों ने वोट डाला। मतदान के दौरान मुलताई विधानसभा क्षेत्र में दो कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई। एक मतदानकर्मी को मिर्गी का दौरा पड़ा तो वह मेडिकल टीम के आने पर दीवार कूदकर भाग गया। वहीं, कुछ जगह पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। कुछ सेंटर पर वीवी पैड के खराब होने से कुछ देर के लिए वोटिंग बाधित हुई। इस बार यहां से 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के डीडी उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच है। बैतूल-हरदा लोकसभा में 8 विधानसभाएं हैं, जिनमें बैतूल जिले की 5 बैतूल, मुलताई, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, आमला शामिल है। वहीं, हरदा जिले से 2 हरदा, टिमरनी और खंडवा जिले से हरसूद सीट भी इसमें आती हैं। बैतूल जिले में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जबकि हरदा जिले के हरदा और टिमरनी के अलावा खंडवा जिले के हरसूद में 774 केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मीडिया को बताया कि वे मौके पर मौजूद है। प्रारंभिक जानकारी में बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि 3 ईव्हीएम आग से मामूली क्षतिग्रस्त हुई है। तीन ईव्हीएम सुरक्षित है। मतदान कर्मी भी सुरक्षित है। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग को इस सम्बंध में सूचना दे दी गई है। वहां से जो निर्देश मिलेंगे, तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।

बैतूल, मुलताई और आठनेर से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर भिजवाया गया। टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। वहीं, कर्मचारियों और ईवीएम को लाने के लिए दूसरी बस भेजी गई। इसके बाद उन्हें बैतूल लाया गया।

बस में 6 मतदान दल के लगभग 45 कर्मचारी सवार थे। कई कर्मचारियों का सामान जल गया। सभी कर्मचारी सुरक्षित है। बस धू-धूकर जलने लगी और जलकर खाक हो गई। 6 पोलिंग की मशीनों में से दो सुरक्षित हैं। बाकी चार मशीनों की अलग अलग सामग्री जल गई. निर्वाचन आयोग को जानकारी भेज दी गई है। जिले के साईंखेड़ा थाना इलाके के गौला गांव के पास मंगलवार रात छह मतदान केंद्रों से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मुलताई और बैतूल से दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए। घटना के बारे में बताया गया है कि बस के गियर बॉक्स में अचानक आग लगी। आग भड़कते ही सभी कर्मचारी जैसे तैसे जान बचाकर बाहर निकले।बैतूल में मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी भीषण आग, EVM और VVPAT मशीनें भी थीं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मतदान समाप्त होने के बाद केपिटल रोडवेज की बस क्रमांक (MP28 P 9248) में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर रैयत, 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के 39 मतदान कर्मी सहित ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री लेकर बैतूल आ रही थी. आग लगने से दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है। चार केंद्रों की अलग अलग सामग्री जल गई है. बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई है। सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित बैतूल लाया गया। घटना की जांच कर रहे मुलताई एसडीओपी एसपी सिंह का कहना है कि मुलताई विधानसभा मतदान केंद्र के अंतर्गत सेक्टर 23, जिसमे मासोद चौकी के अंतर्गत रजापुर, डोंडर, गेंहुबारसा, कुंदार रैयत और चिकलिमाल इन मतदान केंद्रों की पार्टियां बस नंबर एमपी 28 पी 9248 से मतदान केंद्रों पर गई थीं. मतदान संपन्न होने के बाद ये 6 पार्टियां बस से बिसनूर ससुन्द्रा मार्ग के आ रही थीं। तभी रात साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच बस में ड्राइवर साइड से आग लगी तभी बस में सवार ईवीएम पार्टी सहित 39 लोग खुद को और बस में मौजूद मतदान सामग्री को बाहर निकालने लगे।आग के कारण बस और बस में मौजूद कुछ चुनाव सामग्री क्षतिग्रस्त हुई है. प्रथम दृष्टया आग जनि का मामला साईखेड़ा थाने में दर्ज किया गया है। आग लगने के पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है। अब इस मामले के सभी पहलुओं पर जांच होगी। बस में आ रहे पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल का कहना है कि हम एक बस में 6 मतदान दल के सदस्य आ रहे थे, तभी बस में सामने आग लग गई। किसी तरह खिड़कियों से कूद कर हमने हमारी जान बचाई. कई लोगों की मशीन जल गई कई के बैग भी जल गए। 6 दल थे जिनमे एक दल के पास तीन-तीन मशीन थीं जो कि बीयू, सीयू और पीपीयू. मेरा वीवीपैट जला और एक बोरी जली. बस के बोनट में आग लगी थी। घटना को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का कहना है कि मतदान दल सुरक्षित हैं और दो मतदान केंद्रों की मशीनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बची हुई चार मशीनों में किसी में वीवीपैट जला है, किसी में सीयू जला है और किसी का बीयू जला है। बस में तेजी से आग लगने के कारण लोग खुद को बचाने भाग रहे थे तभी ये सामान अंदर रह गया। निर्वाचन आयोग और सीईओ निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश को रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। ऑब्जर्वर को भी रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट आने के बाद 4 मतदान केंद्रों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।