रमेश सोनी की रिपोर्ट
_2014 में हिंदू नेता कपिल राठौर व तरूण सांखला की हत्या करने वाले अपराधी राजस्थान में बम बनाने की सामग्री के साथ हुए गिरफ्तार।निम्बाहेडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन तीन_ _दहशतगर्दों को RDX और बम बनाने के काम आने वाले_ _इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा है।_
जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश की तैयारियों में जुटे 3 दहशतगर्दों को निम्बाहेडा पुलिस ने दबोचा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग राजस्थान के जयपुर में धमाका करने वाले थे।लेकिन इससे पहले ही निंबाहेड़ा में चित्तौड़गढ़ व जयपुर पुलिस ने मिलकर संयुक्त रुप से बुधवार को रतलाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह दहशतगर्द रतलाम के हिंदू नेता कपिल राठौर व तरूण सांखला की हत्या में शामिल थे। जिन्हें सजा भी हुई थी।
पुलिस ने तीनों को RDX के साथ पकड़ा है।निम्बाहेडा क्षेत्र में राजस्थान ATS की इस कार्रवाई से हड़कंप है।
आरोपियों के मंसूबों को पुलिस ने पूरा करने से पहले ही दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपियों की कार से बम बनाने का जखीरा जिसमें टाइमर और करीब 8-10 किलो आरडीएक्स है।
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जयपुर में तीनों आरोपी तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बना कर दूसरी गैंग को देने वाले थे।इसी बीच पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।निम्बाहेडा पुलिस और राजस्थान एटीएस को शंका है कि तीनों आरोपियों के तार आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हो सकते हैं।इस बात की जांच की जा रही है।
राजस्थान पुलिस के अनुसार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनसे टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री और आरडीएक्स मिला।पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की तो सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास मध्यप्रदेश के नंबर की कार थी।सूत्र बताते हैं कि आरोपियों ने किसी आतंकवादी संगठन का नाम भी बताया है,और उससे जुड़े लोग मध्यप्रदेश के रतलाम में है। मामले को लेकर रतलाम पुलिस भी हरकत में आई है।
आरोपियों के नाम जुबेर,अल्तमस और सरफुद्दीन बताए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे।एटीएस आरोपियों से सामग्री के सप्लायर,आरोपियों के सहयोगियों के बारे में पता लगा रही है।
बता दे कि दहशतगर्दों ने सन् 2014 में रतलाम में हिंदू वादी नेता कपिल राठौर की महू रोड स्थित बस स्टैंड पर उसकी होटल पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक और हत्याकांड तरूण सांखला की हत्या भी इन आरोपियों ने ही की थी।
रतलाम पुलिस ने इन आरोपियों के घरों पर पहुंची उसके पहले ही घर के लोग फरार हो गए हैं वहीं घरों पर ताले मिलें हैं।