BIG NEWS: Airforce Fighter Plane Crash: एयर फोर्स का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश

1009
Airforce Fighter Plane Crash

BIG NEWS: Airforce Fighter Plane Crash:

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: भिंड जिले में देहात थाना क्षेत्र में एयरफोर्स के फाइटर प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है।
पायलट ने इजेक्ट होकर अपनी जान बचाई है। देहात थाना क्षेत्र के नुन्हाटा गांव क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।
पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित है।

Airforce Fighter Plane Crash

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिलाष अकेले उड़ा Plane रहे थे। प्लेन कौन सा था इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है। एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Airforce Fighter Plane Crash

जानकारी के मुताबिक सुबह के समय नुन्हाटा गांव के खेतों में एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन मिट्टी में अंदर तक धंस गया, जिससे बड़े क्षेत्रफल में फसल भी बर्बाद हुई है।

Airforce Fighter Plane Crash

प्लेन को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे, जिन्होंने खुद को ईजेक्ट कर पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। लेफ्टिनेंट अभिलाष किसी से भी कुछ भी बात नहीं कर रहे हैं।

Also Read: 100 Crore Vaccination: टीकाकरण की Sanctuary ,10 महीने में दिया गया एक अरब को टीके की डोज

उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचित किया है और उनके आने के बाद ही अभिलाष को ग्वालियर ले जाया जाएगा।