Khandwa: एक नाबालिग को बेचने के मामले में पुलिस ने दलाल और खरीददार पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ₹ 2 लाख के लालच में नाबालिग को बेचने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने आरोपी दलाल गिरधर उर्फ अजय और नाबालिग को खरीदने वाले नंदराम तथा उसके पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है।नाबालिग को खरीदने वाले आरोपी पिता और पुत्र को जेल भेज दिया गया है।दलाल गिरधर को रिमांड पर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लाख रुपये के लिए 16 वर्षीय बेटी का सौदा करने वाले माता-पिता को जेल भेजने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला पूनम बाई को दो दिन के रिमांड पर लिया था।
रिमांड के पहले दिन पूनम बाई से पूछताछ करने पर आरोपी दलाल गिरधर निवासी संजय नगर और नाबालिग को खरीदने वाले रतलाम के ग्राम बड़ोदिया निवासी नंदराम और ओमप्रकाश का पता चला।
नंदराम और ओमप्रकाश को रतलाम तथा गिरधर को संजय नगर से गिरफ्तार किया गया। तीनों से कोतवाली थाने में पूछताछ की गई।इसके बाद तीनों को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया।
वहीं खरीददार ओमप्रकाश ने कहा कि उसे शादी करने के लिए लड़की की तलाश थी। पूनम बाई और गिरधर ने किशोरी के माता-पिता से मिलवाया था।
उन्होंने कहा दो लाख रुपये देना पड़ेंगे।इसके बाद बेटी उसकी हो जाएगी।वह उसे अपने साथ ले जा सकता है। उसने 50 हजार रुपये लड़की के माता-पिता को दिए थे।डेढ़ लाख रुपये शादी के बाद देने की बात तय हुई थी।