Big News: रायसेन भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत
रायसेन : रायसेन में भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश क़िरार की आज तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। क़िरार ज़िला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति अनीता किरार के पति थे।
रायसेन से कोई 3 km आगे ग्राम खनपुरा के पास गाड़ी पंचर होने के बाद वे स्टेपनी लगा रहे थे तभी बताया जाता है कि डम्फ़र चालक ने मारी पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर के बाद जय प्रकाश किरार गाड़ी सहित दूर खाई में जाकर गिरे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी स्पॉट पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि बाबा महाकाल के दर्शन करके अपने बहनोई के साथ जयप्रकाश क़िरार वापस विदिशा जा रहे थे।
पुलिस ने डॉ किरार का पोटमार्टम कराने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।