बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर : विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग

601

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर-विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग

पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग लग गयी है. आग भवन की तीसरी मंजिल पर लगी है.

इस भवन में कई सरकारी विभागों के ऑफिस हैं. आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है.

बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, क्योंकि इन दिनों विश्वेश्वरैया भवन में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है.

आग इतनी भीषण लगी है कि कई विभागों के जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका है. जानकारी के अनुसार कई लोग अंदर ही फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है.

बुधवार की सुबह जैसे ही आग लगने की सूचना विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को मिली तो सभी ने दौड़े-दौड़े विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे. आग तीसरी मंजिल पर लगने की बात कही जा रही है.

सूत्रों के अनुसार आग जिस जगह लगी है, वहां लघु जल संसाधन, ग्रामीण कार्य और योजना विभाग के कार्यालय है. उस जगह पर कई विभाग के मंत्री और अफसर बैठते है.

आग का असर तीसरी से पांचवीं मंजिल तक है. आग अभी पूरी तरह बुझी नहीं है. आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता चलने में वक्‍त लगने की संभावना है.