बड़ी खबर: CM के निर्देश पर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड

1222
Nurse Suspend

Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर की गई जांच के उपरांत मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बाड़ी थाना प्रभारी सहित थाने के सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में इन दिनों नशा मुक्ति अभियान चल रहा है और उधर जांच में पाया गया कि रायसेन जिले के बाड़ी थाना में एक गांजा तस्कर को पकड़ कर उसके खिलाफ रिश्वत लेकर केस दर्ज नहीं किया गया।

इस संबंध में सीधे मुख्यमंत्री को शिकायत की गई थी और मुख्यमंत्री ने एसपी को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी पुलिस ने विगत माह बारना कालोनी से 70 किलो गांजा पकड़ा था। लेकिन बताया जाता है कि बाद में ₹2 लाख की रिश्वत लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गई l।

जब मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने इसे बहुत गंभीरता से लिया और जांच के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने जांच की और वहां के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना सहित थाने में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

पुलिस अधीक्षक की जांच से पता चला है कि इस जांच में लेनदेन का मामला सामने आया है और अपराध सिद्ध हुआ है। आगे भी जांच जारी है।