राजगढ़: राजगढ़ जिले के पचोर में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार पर पेट्रोल छिड़कने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे।
सूत्रों की माने तो तहसीलदार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन तहसीलदार एकदम सावधानी से वहां से हट गए।
बताया गया है कि जिस शख्स का अतिक्रमण हटाया जा रहा था उसके द्वारा तहसीलदार सहित टीम के अन्य सदस्यों पर पेट्रोल छिड़का गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान सिंह राजपूत नाम के शख्स पर आरोप है कि उन्होंने तहसीलदार राजेश सोरते सहित अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पेट्रोल छिड़का। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भगवान सिंह भाजपा के स्थानीय नेता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान सिंह राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।