Big News: केलों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा 1 हजार किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत ₹2 करोड़

880

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए केले से भरे ट्रक में छुपा कर ले जाई जा रही गांजा की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा ट्रक में केलों के नीचे छुपा कर रखा गया एक हजार किलो गांजा पकड़ा गया है। पकड़े गए गांजा की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। गांजा के साथ पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है।

दरअसल भिंड के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अमेज़न डॉट कॉम से की जा रही गांजे की तस्करी का खुलासा करते हुए कुछ आरोपियों को हवालात के पीछे पहुंचाया था और अमेज़ॉन डॉट कॉम के कार्यकारी निदेशकों पर एफआईआर भी दर्ज की थी। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह की अगुवाई में कार्य कर रही साइबर सेल की भी विशेष भूमिका रही थी।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के ट्रांसफर के बाद आईपीएस शैलेंद्र सिंह चौहान ने भिंड पुलिस अधीक्षक की कमान संभाली। ऐसे में उनके नेतृत्व में काम करते हुए साइबर सेल की टीम ने एक बार फिर से गांजा की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। साइबर सेल द्वारा गांजा की तस्करी पर लगातार निगाह रखी जा रही थी।

देखिये वीडियो-

 

सोमवार को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को सूचना मिली कि केले से भरे ट्रक में गांजा छिपाकर मुरैना ले जाया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने एसडीओपी आरकेएस राठौर के नेतृत्व में मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह, अमायन थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह, सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह को गांजा पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को गांजा सहित मालनपुर के तिलोरी तिराहा पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में केलों के बीच 39 बोरों में छिपाकर रखे गए एक हजार किलो गांजा को पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि गांजा की यह खेप आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से मध्यप्रदेश के मुरैना में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर से इसके बारे में पूछताछ की जा रही। ड्राइवर से पूछताछ में पुलिस गांजा के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की बात कह रही है।

देखिये वीडियो-

 

गांजा पकड़े जाने में सबसे बड़ी बात यह है कि अमेज़ॉन डॉट कॉम के माध्यम से की जा रही गांजा की तस्करी जब पकड़ी गई थी तो उसके भी तार विशाखापट्टनम से जुड़े हुए मिले थे। भिंड पुलिस की कार्रवाई के बाद आंध्रप्रदेश पुलिस एवं NCB ने भी कार्रवाई करते हुए विशाखापट्टनम से अमेज़न के डिलीवरी बॉय और ड्राइवर को भी पकड़ा था। अब एक बार फिर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लाई जा रही गांजा की बड़ी खेप को भिंड पुलिस ने पकड़ा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या विशाखापट्टनम गांजा सप्लाई का बड़ा अड्डा है। आखिर वहां की पुलिस इस गोरखधंधे को क्यों नहीं पकड़ पा रही, जबकि भिंड पुलिस द्वारा लगातार एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही हैं।

सोमवार को गांजे की खेप पकड़ने में इंस्पेक्टर विनोद सिंह कुशवाह, सब इंस्पेक्टर शिवप्रताप सिंह,सब इंस्पेक्टर दीपेन्द्र यादव, एएसआई सत्यबीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, कार्यकारी प्रधान आरक्षक सतेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक मनीष, अजय बघेल, अजय कुमार, आरक्षक राहुल यादव, कमल तोमर, अजीत सिकरवार, गजेंद्र सिकरवार, रूप सिंह, रामबरन, आनंद दीक्षित एवं आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान-