Big News: रतलाम की युवती ने बांसवाड़ा के व्यापारी से 30 रुपए की उधारी कर हनीट्रैप में फंसाया

अश्लील वीडियो बनाकर वसूले सात लाख

2674

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: रतलाम की एक युवती ने राजस्थान बांसवाड़ा में एक व्यापारी से 80 रुपए किलो प्याज खरीदे।और तीस रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने मोबाइल नंबर लिया।इसके बाद पेमेंट हुआ और युवती उसके साथ चैटिंग करने लगी।
चैटिंग करते करते व्यापारी को ऐसा उलझाया कि व्यापारी को लेने के देने पड़ गए।

क्या था मामला
मध्य प्रदेश के रतलाम की एक युवती ने बांसवाड़ा के एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर 7 लाख रुपये वसूल लिए। युवती ने बांसवाड़ा में व्यापारी से 80 रुपये किलो प्याज खरीदे।तीस रुपए की उधारी कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने नंबर लिया। इसके बाद पेमेंट हुआ और युवती उसके साथ चैटिंग करने लगी। व्यापारी के बातचीत में फंसते ही युवती ने अपने साथियों के साथ पूरा गेम प्लान बना लिया। उदयपुर के एक होटल में अश्लील वीडियो बनाया और व्यापारी से वसूली शुरू कर दी।मामला बांसवाड़ा के कोतवाली थाने पहुंचा तो खुलासा हुआ।पुलिस ने दो भाइयों सहित तीन को इस मामले में गिरफ्तार किया है।यह गैंग अंतराज्यीय है और कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी है।

शहर कोतवाल सीआई रतन सिंह ने बताया कि आलू-प्याज के व्यापारी मंदारेश्वर मार्ग निवासी मोहसिन मंसूरी पुत्र ईशाक मोहम्मद ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें रतलाम की एक युवती,बांसवाड़ा के नबीपुरा निवासी तनवीर पुत्र अब्दुल हमीद,उसके भाई अफजल,खांजीपीर उदयपुर निवासी रिक्शा चालक शफीक खान सहित करीब 10 लोगों को नामजद किया है।पुलिस अब तक मोहम्मद तनवीर,सैय्यद मोहम्मद अफजल और मिशन कंपाउंड केक पास निवासी सलाउद्दीन शेख को गिरफ्तार कर चुकी है।

ऐसे फंसा व्यापारी मोहजाल में
पीड़ित मोहसिन की रिपोर्ट के मुताबिक रतलाम निवासी युवती 9 मार्च को प्याज खरीदने आई।उसने अस्सी रुपए किलो के हिसाब से एक किलो प्याज खरीदे।पचास रुपए अदा करने के बाद बाकी तीस रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा।इसके बहाने उसने मोहसिन का नंबर ले लिया। इसके बाद युवती मोबाइल पर मोहसिन के साथ चैट करती रही। बातों-बातों में मोहसिन ने 10 मार्च को उदयपुर जाने की बात कही।मीनल ने कहा कि उसे भी उदयपुर जाना है।आप चाहें तो मेरे साथ चलो। व्यापारी तैयार हो गया।

बस यही से शुरू हुआ उदयपुर का सफर
युवती ने तनवीर के भाई अफजल की कार मंगवाई। तनवीर के साथ कार में दोनों रवाना हुए।रात करीब 12 बजे उदयपुर पहुंचे।देर रात होने की वजह से युवती ने पीड़ित व्यापारी को बलीचा में एक कमरे पर छोड़ दिया।तनवीर भी वहां से चला गया।तभी एक अन्य महिला कमरे पर आई और युवती को डांट कर वहां से ले गई।पीड़ित व्यापारी इस माजरे को समझ नहीं सका।

बस यही से शुरू हुई साजिश की कहानी
कमरे पर पीड़ित व्यापारी अकेला था,तभी तनवीर,अफजल और चार पांच अन्य लोग आए। व्यापारी के साथ मारपीट की और धमकाया। कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाया।वीडियो को वायरल नहीं करने के लिए व्यापारी से 15 लाख रुपये की डिमांड रखी।इस पर व्यापारी ने दस दिन की मोहलत मांगी। इसके बाद 15 मार्च को पीड़ित व्यापारी ने 5.30 लाख और 26 मार्च को 1.78 लाख रुपए इन बदमाशों को दिए।व्यापारी ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी। इसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले के आरोपी व्यापारी के दोस्त ही निकले
दरअसल व्यापारी मोहसिन व तनवीर अच्छे दोस्त हैं।अफजल तनवीर का भाई है।इन लोगों ने ही रतलाम से युवती को बुलवाया और व्यापारी की दुकान पर भेजकर पूरी साजिश को अंजाम दिया।पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि यह इस गैंग के सभी सदस्य अपराधी हैं।पुलिस की पूछताछ के दौरान उसे पता चला कि आरोपियों ने बड़ोदिया निवासी एक युवक के साथ ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था।