Big Police Action: मौत के सामान के 11 सौदागर धराये, बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र बरामद

मुख्य आरोपी और दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

606
सिंहस्थ-2004

रतलाम से रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

Ratlam MP: जिले भर में माफियाओं, गुण्डों और अवैध कारोबारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी
द्वारा विशेष अभियान के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों, मुखबिरों और खुफिया तंत्र को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम हेमंत चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी माणकचौक की टीम को अवैध 08 पिस्टल व 11 कारतूस सहित 11 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।

 

बता दें कि 16.जनवरी.2022 को माणकचौक पुलिस द्वारा गुण्डा बदमाशों एवं जिलाबदर हुए अपराधियों की चैकिंग के दौरान ग्राम करमदी में मुखबीर से मिली जिसमें नमकीन क्लस्टर में सुनिल नाम के एक व्यक्ति को पिस्टल लेकर किसी को बेचने की फिराक में खड़ा होना बताया, इस पर पुलिस ने आरोपी को मौके से धरदबोचा। युवक पुलिस को देख कर भागने लगा था, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनिल उर्फ सोनू संगीत्रा पिता जगदीश संगीत्रा धाकड उम्र 21 साल निवासी ग्राम झिंझोटा थाना राजोद जिला धार का रहना बताया, आरोपी की तलाशी लेने पर 01 पिस्टल मिली जिसकी मैग्जिन को देखने पर उसमें 01 जिंदा राउण्ड भरा मिला।

आरोपी सुनील ने पिस्टल अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना जिला धार थाना मनावर से कुल 7 पिस्टल खरीदना बताया, जिसमें से 1 पिस्टल खुद ने रख कर अन्य 6 पिस्टल में से सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार निवासी बिरमावल को 02 पिस्टल व 03 जिंदा राउण्ड व लक्की कांठा पिता राजु कांठा निवासी रानीखेडी राजोद को 02 पिस्टल व 02 जिंदा राउण्ड व समीर छीपा पिता मेहबूब छीपा निवासी राजोद को 01 पिस्टल व 01 जिंदा राउण्ड व अर्पित उर्फ गोलू हंस हरिजन निवासी हरिजन बस्ती रतलाम को 01 पिस्टल व 02 जिंदा राउण्ड 20 से 25 हजार में बेचना बताया।

आरोपी सुनील से मिली जानकारी पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अवैध हथियारों की बरामदगी व आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजोरिया, उप निरीक्षक सचिन डावर, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र, आरक्षक धीरज सोलंकी, आरक्षक संदीप भदोरिया की टीम ने अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम बिरमावल पहुंच आरोपी सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार को उसके खेत पर बने घर से हिरासत में लिया।

आरोपी से 01 पिस्टल व 02 राउण्ड जप्त किए गए और पिस्टल के बारे में पूछने पर सुनील ने 01 पिस्टल व 01 राउण्ड अपने दोस्त अर्पित उर्फ अक्की पाटीदार पिता रामलाल पाटीदार निवासी संदला को देना बताया।अर्पित उर्फ अक्की पाटीदार को पुलिस ने पकड़ा तो उसने जुर्म स्वीकार करते हुए सूर्या से ली गई पिस्टल उसके मित्र सुभाष पाटीदार पिता कैलाश पाटीदार निवासी संदला को देना बताया।

आरोपी सुभाष पिता कैलाश पाटीदार की तलाश करने पर वह ग्राम संदला में ही मिला जिससे पुछताछ करते उक्त पिस्टल व 01 जिंदा राउण्ड उसके द्वारा उसके परिचित किशन सिंह उर्फ भटिश पिता जशवंत सिंह राठौर निवासी नयागांव रतलाम को देना बताया जिसकी तस्दीक हेतु सुभाष पिता कैलाश पाटीदार उम्र 22 साल निवासी ग्राम संदला थाना बदनावर जिला धार को गिरफ्तार किया गया व थाना माणक चौक में अपराध क्रमांक :- 29/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट 9 आरोपीयों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

आरोपी सुभाष पाटीदार द्वारा पुलिस से पूछताछ में दी गई जानकारी पर आरोपी किशन उर्फ भटीक की तलाश में नयापूरा पहुंचे जहां आरोपी से पूछताछ करते आरोपी ने सुभाष से ली गई पिस्टल अपने परिचित व्यक्ति को देना बताया।इसके अतिरिक्त गौरव बाबा निवासी कस्तूरबा नगर से 3 अतिरिक्त पिस्टल लेना बताया, इन 3 पिस्टलों में से एक पिस्टल शिवम उर्फ शिव पाटीदार पिता सत्यनारायण पाटीदार को दी एवं एक अन्य पिस्टल प्रेम उर्फ पप्पू राठोर को देना बताया व एक अन्य एक अन्य परिचित आरोपी को देना बताया।

पुलिस ने इस पर सभी पर प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी बनाया है।

आरोपी सुनील द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पुलिस टीम को रजोद जिला धार रवाना किया गया व मुखबिर तंत्र व स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोप लक्की कांठा पिता राजु कांठा उम्र 23 वर्ष निवासी रानीखेडी राजोद जिला धार से 1 पिस्टेल 1 राउंड व समीर छिपा पिता महबूब से 1 पिस्टेल और 1 राउंड जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली। आरोपी अर्पित उर्फ गोलु हंस से 1 पिस्टल व 1 राउंड, आरोपी रितिक खरे पिता सुनील खरे निवासी रतलाम से 1 पिस्टल और 2 राउंड विधिवत जप्त किया जाकर प्रकरण में गिरफ्तारी की गई है।

इस प्रकार पुलिस टीम ने आरोपी सुनिल उर्फ सोनू संगीत्रा से पिस्टल जप्त कर प्रकरण में अवैध पिस्टलों को सप्लाई करने वाले अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना तहसील मनावर जिला धार गौरव बाबा निवासी कस्तूरबा नगर रतलाम व अन्य आरोपियों सहित अवैध हथियारों के गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली।

प्रकरण में कुल 11 आरोपियों को जिला धार व जिला रतलाम के विभिन्न इलाकों से कुल 8 अवैध पिस्टल व 11 कारतूस जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपियों से अवैध पिस्टल को अपने पास रखी जाने संबंधी पूछताछ करने पर अवैध हथियारों को शौकिया तौर पर अपने अन्य साथियों एवं अपने क्षेत्र में धाक जमाने हेतु रखना बताया।

गिरफ्तार आरोपीयों से पूछताछ जारी है,जिनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकरण में अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की जायेगी व और अवैध हथियारों की जप्ती भी की जायेगी।

बता दे रहें हैं कि घराए गए और फरार आरोपियों पर दर्जनों संदिग्ध विभिन्न थानों पर दर्ज है।

अपराधियों से जप्त आग्नेयास्त्र

पिस्टल -8
जिंदा राउण्ड–11 कीमत लगभग 1,30,000/- रुपए

गिरफ्तार आरोपी-

1- सुनिल उर्फ सोनू संगीत्रा पिता जगदीश संगीत्रा धाकड उम्र 21 साल निवासी ग्राम झिंझोटा थाना राजोद जिला धार ।
2- सुरेश उर्फ सूर्या पिता अशोक पाटीदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम बिरमावल थाना बिलपांक जिला रतलाम ।
3- सुभाष पिता कैलाश पाटीदार उम्र 22 साल निवासी ग्राम संदला थाना बदनावर जिला धार ।
4- अर्पित उर्फ अक्की पाटीदार पिता रामलाल पाटीदार उम्र 21 साल निवासी ग्राम संदला थाना बदनावर जिला धार
5- लक्की कांठा पिता राजु कांठा उम्र 23 वर्ष निवासी रानीखेडी राजोद जिला धार
6- अर्पित उर्फ गोलू हंस हरिजन पिता राजू हंश उम्र 20 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती रतलाम
7- समीर छीपा पिता मेहबूब छीपा उम्र 26 वर्ष निवासी राजोद जिला धार
8- किशन सिंह उर्फ भटिश उम्र 22 वर्ष पिता जशवंतसिंह राठौर निवासी नयागांव रतलाम
9- रितिक खरे पिता सुनील खरे उम्र 21 वर्ष निवासी नयापुरा हरिजन बस्ती रतलाम
10- प्रेम उर्फ पप्पू राठोर पिता राम प्रशाद राठोर उम्र 26 वर्ष निवासी शिव शक्ति नगर नया गाँव रतलाम ।
11- शिवम उर्फ सीड पाटीदार पिता सत्या नरयान पाटीदार उम्र 20 वश नियावसी 161 गणेश नगर नया गाँव रतलाम

फरार आरोपी :-

अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना तहसील मनावर जिला धार (मुख्य सप्लायर)
गौरव बाबा निवासी कस्तूरबा नगर रतलाम (सप्लायर)

इनकी रहीं सराहनीय भूमिका :-

थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजोरीया,सचिन डावर, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र,आरक्षक धीरज सोलंकी,आरक्षक संदीप भदोरिया की प्रमुख भूमिका रही एवं प्रधान आरक्षक अजय शर्मा,आरक्षक लंकेश पाटीदार,आरक्षक ललित, आरक्षक मुकेश गणावा,आरक्षक रोहित गुर्जर,सायबर सेल रतलाम व आरक्षक रितेन्द्र रजावट थाना राजोद जिला धार का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।