Big Police Action: 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय फार्चुनर कार के 2 अंतर्राज्यीय तस्कर हथियार सहित गिरफ्तार

295

Big Police Action: 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय फार्चुनर कार के 2 अंतर्राज्यीय तस्कर हथियार सहित गिरफ्तार

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले में नशे और मादक द्रव्यों के विरुद्ध चल रहे अभियान में दलौदा पुलिस ने अवैध डोडाचूरा के साथ अंतरप्रांतीय आरोपियों को मय हथियार के गिरफ्तार किया।

पुलिस कंट्रोल रूम से मंगलवार शाम घटना का संक्षिप्त विवरण दिया उसके मुताबिक श्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा दो तस्करों से 200 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक देशी पिस्टल मय 04 जिन्दा राउण्ड फार्चुनर कार व दो अलग अलग राज्य की नम्बर प्लेट को जप्त किया गया।

मंगलवार को चौकी कचनारा थाना दलौदा पर पदस्थ उनि आर सी पंवार को मुखबिर सूचना कार्यवाही करते हुए मंदसौर तरफ से आ रही फार्चुनर कार क्रमांक एमपी 09 जेड एल 3007 को हिकमतअमली से कार को रुकवाकर कार की ड्रायवर साइड से उतारे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते भागीरथ पिता कालुराम जाति विश्नोई उम्र 33 साल निवासी ग्राम जाम्भोजी का मन्दिर थाना धौरीमाना जिला बाड़मेर का होना बताया तथा ड्रायवर सीट के पास वाली सीट से उतारे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम सुरेश पिता बाबुलाल विश्नोई उम्र 25 साल जाति बिश्नोई निवासीग्राम सेडिया थाना करडा तहसील सांचोर जिला झालोर राजस्थान का होना बताया।

WhatsApp Image 2025 02 25 at 19.53.34 1

बाद में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए संदेहियों और कार की तलाशी लेते ड्रायवर सीट के पास वाली सीट से उतारे गये व्यक्ति सुरेश विश्नोई के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 04 जिन्दा राउण्ड मिले जिसे कब्जे मे लिया गया बाद फार्चुनर कार क्रमांक एमपी 09 जेड एल 3007 की तलाशी लेते कार के अंदर सीट फोल्ड करके कार में 10 काले रंग के कट्टों में कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला तथा कार में ड्रायवर सीट के नीचे से मिली दो नम्बर प्लेट क्रमांक GJ 01 WP 6201 व दूसरी नंबर प्लेट पर HR 33 G 0003 के सम्बन्ध में पूछते उक्त दोनों नम्बर प्लेट पुलिस से बचने व पहचान छिपाने के लिये समय समय पर नम्बर प्लेट बदलने के लिये अपनी गाड़ी में रखना बताया व फार्चुनर कार की वास्तविक नम्बर प्लेट की जानकारी नहीं होना बताया।

नम्बर प्लेट क्रमांक MP 09 ZL 3007 को भी राज्य के अनुसार बदलना था। बाद में कार के इंजिन नम्बर व चेचिस नम्बर देखते घिसे हुए होना पाये गये जो आरोपीगणों का कृत्य धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट व 25/27 आर्म्स एक्ट व 338, 336(3),341(2) बी.एन.एस. का दण्डनीय अपराध होना पाया गया। आरोपीगणों से पूछताछ जारी है।

थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी, थाना प्रभारी नई आबादी एवं उनका बल, आर. एस. पंवार चौकी प्रभारी कचनारा, सीताराम शर्मा, लाजपत राय सेन, सागर शर्मा , सैनिक विश्वजित सिंह का सराहनीय योगदान रहा।