
Big Police Action: साइबर ठगी को लेकर 8 गिरफ्तार, मामला म्यूल बैंक खाता संचालन का!
रायपुर: रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो म्यूल बैंक खाता संचालन में शामिल थे और साइबर ठगी की रकम को इधर-उधर करने में मदद करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रदुम महानंद, मोहित साहू, अमित जगत, धर्मेंद्र सोनी उर्फ विक्की, रवि राज पाण्डेय, साइमन पैट्रिक रॉक, भगवत प्रसाद शुक्ला और गौरव मच्खंड शामिल हैं। इनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले से ही NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में केस दर्ज है।
पुलिस ने पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पाया कि ये आरोपी म्यूल बैंक खातों को किराए पर लेकर साइबर ठगी की रकम को इधर-उधर करने में शामिल थे। आरोपी अलग-अलग स्थानों पर म्यूल खातों को स्वयं संचालित करते थे और ठगी की रकम को विभिन्न खातों में स्थानांतरित करते थे।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे भी साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।





