
Rahul Raichur: IRS अधिकारी रायचूर बने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के PS
नई दिल्ली: भारतीय राजस्व सेवा (IRS – C&IT) के 2015 बैच के अधिकारी राहुल रायचूर को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने श्री रायचूर को पदभार ग्रहण करने की तिथि से और 20 फरवरी, 2028 तक की अवधि के लिए (अर्थात उनके पांच साल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल की शेष अवधि के लिए) या सह-अवधि के आधार पर या जब तक वे मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करना बंद नहीं कर देते या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
वे उप सचिव स्तर के पद का कार्यभार संभालेंगे





