Big Question: परीक्षाएं सिर पर और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी सिंगापुर में कर रहे सैर सपाटा

32

Big Question: परीक्षाएं सिर पर और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी सिंगापुर में कर रहे सैर सपाटा

भोपाल:राजधानी सहित प्रदेश के स्कूलों में जहां बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है वहीं स्कूल शिक्षा विभाग की टीम सिंगापुर के दौरे पर है। टीम के 121 सदस्यों में प्राचार्य से लेकर आला अधिकारी तक शामिल हैं। सिंगापुर की शिक्षा व्यवस्था का टीम आंकलन करेगी। उसके आधार पर प्रदेश में सुधार किया जाएगा। इस दौरे के समय पर सवाल उठ रहे है।

शिक्षक संगठनों के मुताबिक स्कूलों के रिजल्ट में सुधार करने जोर दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने ही इसके आदेश दिए है। इसके तहत शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षाएं लेना है। बच्चों को अलग से तैयारी कराई जाना है। प्री बोर्ड की परीक्षा के आयोजन के बाद रिजल्ट की समीक्षा होना है। इसमें शिक्षकों और प्राचार्यो की मुख्य भूमिका होगी। इसी दौर में स्कूल शिक्षा विभाग का अमला विदेश दौर पर है। सिंगापुर की स्कूल शिक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट जुटा रहा है। इसे लेकर भी संगठनों ने सवाल उठाए हैं।

शिक्षक संगठनों के मुताबिक अभी परीक्षा की तैयारी का समय है, ऐसे में सिंगापुर दौरे की क्या जरूरत है? रिजल्ट अगर खराब हुआ तो दिक्कत आएगी। हजारों विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ जैसा है। संगठनों की मांग है कि स्कूल शिक्षा विभाग को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।