Big Reveal : पकड़े गए HUT आतंकवादियों में ज्यादातर पेशेवर लोग! 

एक ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर, जिम ट्रेनर और सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल! 

1218

Big Reveal : पकड़े गए HUT आतंकवादियों में ज्यादातर पेशेवर लोग! 

Bhopal : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुलासा करते हुए उन्होंने बताया है कि हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb Ut Tahrir) के पकड़े गए 16 में से 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाया। इनमें एक ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर है। इन लड़कों ने लव जिहाद कर हिन्दू लड़कियों से शादी की और उनका भी धर्म परिवर्तन कराया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब सरकार इन जेहादी कॉकरोचों को पेस्टिसाइड से ख़त्म करने का काम कर रही है।

गृह मंत्री ने जानकारी दी कि पकड़े गए आतंकियों में एक ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर सलीम है। इसके अलावा जिम ट्रेनर, सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और टेक प्रोफेशनल है। अब पुलिस HUT के इन सभी आतंकियों के कनेक्शन खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि 16 संदिग्धों में 7 हिंदू से मुस्लिम बने, जिनका बुरी तरह ब्रेन वॉश किया गया। अब परत दर परत खुलासे होंगे। सरकार लगातार देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।

दो दिन पहले NIA और ATS ने एक्शन लेते हुए कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की। इनमें हिज्ब-उत-तहरीर के कई आतंकियों को धर-दबोचा गया। इसमें भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा का एक आतंकी शामिल है। इसके अलावा हैदराबाद से भी 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से बड़ी तादाद में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी और जिहादी साहित्य, बम बनाने की किताबें और सामान सहित डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए। बीते बुधवार को भोपाल के ऐशबाग की किराना दुकान से भी एक संदिग्ध को पकड़ने के बाद संख्या 17 हो गई।

मोबाइल में पाकिस्तानी नंबर मिले 
पकड़े गए आतंकियों लड़कों का ब्रेन वॉश करके उनका धर्म परिवर्तन कराया गया। वहीं लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है।  हिन्दू लड़कियों को शादी करके इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया जाता है। खुलासों में यह बात भी सामने आई कि पकड़े गए सभी HUT आतंकी गोपनीय सभाएं करके भड़काऊ तकरीर से लोगों को भड़काने का काम करते थे। ये सभी हिंदुओं को खिलाफ जिहाद की तैयारी में भी थे। इन गोपनीय सभाओं में जिहादी साहित्य भी बांटे जाते रहे। ताजा जानकारी के अनुसार ATS और NIA ने अब तक 17 को गिरफ्तार किया। इनके मोबाइल में कुछ इंटरनेशनल नंबर भी मिले थे। इनमें कुछ पाकिस्तानी नंबर भी हैं।