MP में बड़े Sex Racket का खुलासा, 3 महिलाओं सहित 13 अरेस्ट

661

ग्वालियर:  मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। दरअसल ग्वालियर के मुरार में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 3 महिलाओं के अलावा 10 को अरेस्ट किया है। यह सभी मिलकर सेक्स रैकेट चला रहे थे।

मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि ग्वालियर के मुरार में दो मंजिला मकान में संदिग्ध हरकतें की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने पहले छानबीन की और सूचना को सही पाते हुए पुलिस ने दो मंजिला मकान में दबिश दी थी।

इस दौरान पुलिस को दो मंजिला मकान के एक ही कमरे में दो महिलाओं के साथ 3 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले थे जबकि ऊपरी मंजिल पर एक महिला और 7 लोग संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं। सूचना के मुताबिक Racket 2 साल से चलाया जा रहा था। प्रीतम के घर उनकी पत्नी के इशारे पर यह सेक्स रैकेट चल रहे थे। सेक्स रैकेट में शामिल महिलाएं ग्वालियर की स्थानीय निवासी बताई जा रही है।