

Big Statement of BJP Chief VD Sharma: पन्ना में लगातार हो रही वन्य जीवों की मौत पर शर्मा ने कहा -“लापरवाही बर्दाश्त नहीं, CM से की बात”
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही वन्यजीवों की मौतों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बता दें कि सीएम के पन्ना में आयोजित कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा, “पन्ना हमारी अमूल्य वन्यजीव संपदा का केंद्र है, और यहां लगातार वन्यजीवों की मौत होना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है।” उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी बात की है। उन्होंने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री जी को पन्ना में वन्यजीवों की लगातार हो रही मौतों के बारे में अवगत कराया है और उनसे इस मामले में तत्काल और प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है।
बता दें कि पिछले दो सप्ताह में पन्ना टाइगर रिजर्व और उसके आस-पास के क्षेत्रों में 4 वन्यजीवों जिनमे दो तेंदुए, एक भालू एवं एक बाघिन की मौत हो चुकी है।
बाईट :-1 विष्णुदत्त शर्मा (भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद)