Big Statement Of Kailash Vijayvargiya: 2023 में MP विधानसभा चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलेगा
खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: जिले के बड़वाह में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है। विजयवर्गीय ने दावा किया है कि 2023 में मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी के विशालकाय नेतृत्व और सीएम शिवराजसिंह चौहान के अनुभव से भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलेगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
बड़वाह नगरपालिका के माध्यम से करीब 4 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो की सौगात देने बड़वाह पहुंचे थे कैलाश विजयवर्गीय। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के ब्रिटेन मे दिये बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, और राहुल गांधी को छुट भैया नेता बता दिया।
विजयवर्गीय का कहना था कि कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि भारत के किसी पक्ष या विपक्ष के नेता ने भारत विरोधी बयान दिया हो। इस दौरान मीडिया से चर्चा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के विपक्ष के नेता के रूप में भारत की तारीफ करने का उदाहरण बताया।
विकास कार्य की सौगात के दौरान इन्दौर की तर्ज पर बड़वाह को नम्बर वन शहर बनाने के लिये अपने समर्थक नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता को कैलाश विजयवर्गीय ने टिप्स भी दिये और कहा कि छोटा भाई राकेश गुप्ता अगर बडवाह को इन्दौर की तरह नम्बर वन बनाने में सफल होगे तो सबसे ज्यादा खुशी होगी।
विजयवर्गीय ने बड़वाह की जनता को विश्वास दिलाया कि बड़वाह के विकास के लिये राकेश गुप्ता के साथ दिल्ली या भोपाल जाने के लिये हमेशा तैयार होंगे। खरगोन जिले के बड़वाह में आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पालिका के कायाकल्प योजना के तहत 4 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
इस दौरान विजयवर्गीय ने बस स्टैंड पहुंच कर अंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने नगर पालिका के सामने बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का पूर्व संसदीय सचिव रहे स्व चंद्रकांत गुप्ता के नाम से नामकरण भी किया।
इस मौके पर विधायक सचिन बिरला, नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता और नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा शिवराज के चेहरे पर चुनाव लड़ने के सवाल पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मोदीजी का विशालकाय नेतृत्व और शिवराजजी का अनुभव दोनों को मिलाकर हम फिर से दो तिहाई बहुमत से ज्यादा से सरकार बनाएंगे।
उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेंगी। मैं तो संगठन का आदमी हूं। वही राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में की जा रही भारत की बुराई के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि सत्ताधारी या विपक्ष के किसी नेता ने विदेश में जाकर भारत की बुराई की हो। उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रजातंत्र के अंदर कहा विरोध होना चाहिए यह समझ होना चाहिए। दुर्भाग्य है कि अभी विपक्ष के पास वह समझ नहीं है, कि कहां विरोध करना चाहिए। पार्लियामेंट में विरोध करो, देश की सड़कों पर विरोध करो पर विदेश में जाकर भारत का प्रजातंत्र खतरे में है? अगर प्रजातंत्र खतरे में होता तो तुम बोल सकते थे क्या, हमारी आवाज को दबाया जा रहा है, क्या किसी की आवाज को दबाया है यहां पर। ये छूटभय्ये नेता कुछ भी बोलते रहते हैं।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, कैलाश विजयवर्गीय (राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा)-
देखिये कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव भाजपा के संबोधन का वीडियो-