Big success of GRP Indore: आदतन शातिर चोर गिरफ्तार, करीब दो लाख का चोरी का माल बरामद

44

Big success of GRP Indore: आदतन शातिर चोर गिरफ्तार, करीब दो लाख का चोरी का माल बरामद

INDORE : यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की हिफाजत को लेकर जीआरपी थाना इंदौर ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और पेशेवर दक्षता साबित की है। विशेष अभियान के तहत जीआरपी इंदौर पुलिस ने एक आदतन शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपये का चोरी किया गया कीमती सामान बरामद किया है।

▪️विशेष अभियान में त्वरित कार्रवाई

-रेलवे स्टेशन इंदौर पर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जीआरपी द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 10 जनवरी 2026 को पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई की और स्टेशन क्षेत्र में चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को धर दबोचा।

▪️आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

-गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ अहिरवार उर्फ पट्टे, उम्र 18 वर्ष 4 माह, निवासी जैसी नगर, जिला सागर के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रेलवे स्टेशन और यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

▪️लाखों का कीमती मशरूका बरामद

-पुलिस ने आरोपी के कब्जे से विभिन्न चोरी के मामलों में शामिल एक ओप्पो मोबाइल फोन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 11,000 रुपये है, एक काले रंग का पिठ्ठू बैग, जिसमें सोनी कंपनी का कैमरा जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये है, लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, तीन पेन ड्राइव और चार्जर जिसकी कीमत करीब 35,000 रुपये बताई गई है, बरामद किया है। कुल मिलाकर लगभग 1,96,000 रुपये का चोरी का माल जब्त किया गया है।

▪️आदतन अपराधी निकला आरोपी

-जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था और पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

▪️यात्रियों से सतर्क रहने की अपील

-जीआरपी इंदौर ने इस सफलता के बाद यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में अपने सामान के प्रति सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।