Big Success of Jabalpur Police: बैंक डकैती का मास्टरमाइंड राजेश दास गिरफ्तार, 3 किलो सोना बरामद

246

Big Success of Jabalpur Police: बैंक डकैती का मास्टरमाइंड राजेश दास गिरफ्तार, 3 किलो सोना बरामद

जबलपुर: ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में 11 अगस्त को हुई सनसनीखेज डकैती का मुख्य सरगना राजेश दास उर्फ आकाश दास बिहार के गया से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 3 किलो सोना और 50 हजार रुपए नकद बरामद किए। इसके साथ ही गिरोह के एक अन्य सदस्य इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास को भी गिरफ्तार किया गया है।

11 अगस्त को दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने खितौला थाना क्षेत्र में स्थित बैंक से लगभग 14.8 किलो सोना और करीब 5 लाख रुपये नकद लूट लिए थे। यह वारदात इतनी संगठित और शक्तिशाली थी कि इलाके में दहशत फैल गई। घटना के तत्काल बाद मौके पर IG प्रमोद वर्मा, DIG अतुल सिंह और SP संपत उपाध्याय पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष जांच दल गठित किया गया था।

पुलिस ने जांच में पाया कि राजेश दास गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो बिहार से वारदात के लिए आया था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अहम सफलता मिली है। बरामद सोना और नगदी बैंक के नुकसान की भरपाई में मददगार साबित होगी।

इस बड़ी कामयाबी के बाद पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपी पकड़े जाने के लिए अभियान जारी है और जल्द पूरे गिरोह का बिल्कुल खात्मा किया जाएगा।