
Big Success of Police: नाथद्वारा मंदिर के पास विस्फोटकों से भरा पिकअप जब्त,10 किमी तक मचा सकता था तबाही!
नाथद्वारा: राजस्थान के नाथद्वारा श्रीनाथजी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने विस्फोटकों से भरे एक पिकअप को जब्त किया है. यह विस्फोटक अवैध बताया जा रहा है. बताया गया है कि अगर यह विस्फोटक ब्लास्ट हो जाता तो करीब 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकता था।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में विस्फोटक आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर ले जाया जा रहा था.पुलिस चालक और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोटक कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने जिस गाड़ी का जब्त किया है, उसमें बहुत अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यदि उसमें एक बार में ब्लास्ट हो जाता तो करीब 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकता था।





