
गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में पुलिस की बड़ी सफलता, लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
गुना से गौरव भट्ट की विशेष रिपोर्ट
गुना। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी की सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई के चलते गुना कोतवाली पुलिस ने हाल ही में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई सोने की बाली और नगदी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
मामला क्या था
5 सितंबर को फरियादी अभिषेक तिवारी निवासी भुल्लनपुरा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्रीन होटल के सामने 8–10 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेरकर गाली-गलौच की, लात-घूंसों से हमला किया और उनके गले से सोने की चैन, कान से सोने की बाली व पर्स छीनकर फरार हो गए। वारदात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
विशेष टीम गठित
एसपी अंकित सोनी ने थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र की मदद से जांच तेज की। इसी दौरान सूचना मिली कि वारदात में शामिल तीन आरोपी हड्डीमील पानी की टंकी के पास देखे गए हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
असलम उर्फ छोटे भैया (24) पुत्र नन्ने खान
तालिम (24) पुत्र आजाद खान
अदनान (23) पुत्र रहीस उर्फ रशीद खान
(सभी निवासी जीनघर, गुना)
पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई सोने की बाली और 680 रुपए नगद जब्त किए गए हैं।
अदालत में पेश, शेष आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि अन्य फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





