Big Success of Security Forces: CG में 40 लाख का इनामी शीर्ष नक्सली नेता सुधाकर एनकाउंटर में ढेर

356

Big Success of Security Forces: CG में 40 लाख का इनामी शीर्ष नक्सली नेता सुधाकर एनकाउंटर में ढेर

 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

 

रायपुर: Big Success of Security Forces: छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में 40 लाख रुपए का इनामी शीर्ष नक्सली नेता सुधाकर मारा गया है।

 

नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पिछले महीने की 21 तारीख को जहां नक्सलियों का महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू मारा गया था, वही आज सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।ताजा एनकांउटर में नक्सलियों के बड़े लीडर नर सिंहाचलम उर्फ़ सुधाकर भी ढेर कर दिया गया है। यह एनकाउंटर नेशनल पार्क इलाके में सामने आई है। नेशनल पार्क में सुधाकर की मौजूदगी की सूचना के बाद डीआरजी और एसटीएफ द्वारा एक संयुक्त अभियान जारी किया गया था।

सुधाकर पर 40 लाख रुपये का इनाम था। वह भी माओवादियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। बताया जाता है कि, अलग-अलग राज्य के पुलिस समेत केंद्रीय एजेंसियों को सुधाकर की लम्बे वक़्त से तलाश थी।

डीआरजी और एसटीएफ ने नेशनल पार्क क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर उसे ढेर किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को “नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया। उन्होंने नंबाला केशव राव उर्फ सुधाकर को “नक्सल आंदोलन की रीढ़” बताया और कहा कि “नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों ने एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से छह पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम था।