राहुल गांधी की यात्रा में परिवर्तन होने से कांग्रेस की बड़ी परेशानी
भोपाल: राहुल गांधी की यात्रा का समय प्रदेश में दो दिन आगे बढ़ने के कारण अब कांग्रेस नेताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह परेशानी शादी के सीजन के कारण बड़ी है। साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर भी अब कई जगह पर नए सिरे से तैयारी करना पड़ रही है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए कमलनाथ की टीम इंदौर पहुंच कर सारी व्यवस्थाओं को नए सिरे से व्यवस्थिति करने के काम में जुट गई है।
राहुल गांधी की जो यात्रा मध्य प्रदेश में एंट्री के बाद एक दिन बुरहानपुर जिले में रुकना थी वह अब दो दिन रूकेगी। वहीं उसके चलते आगे के शहरों और स्थानों पर यात्रा का ठहरने का स्थान पर भी अब तय तारीख के बाद सभी पहुंचेंगे।
कांग्रेस ने इसके लिए बुरहानपुर सहित अन्य शहरों और यात्रा निकलने वाले रास्तों के बीच में पड़ने वाले होटल, रिसोर्ट और अन्य स्थान यात्रियों के ठहरने के लिए पहले से बुक कर दिए थे। उनकी बुकिंग के बाद अधिकांश होटल, रिसोर्ट और धर्मशाला, बड़े हॉल वालों ने अगले दिन से शादियों की बुकिंग ले ली। अब राहुल गांधी की यात्रा का समय बदल जाने से इन स्थानों पर अगले दिन की बुकिंग पाने के लिए कांग्रेस नेताओं को संघर्ष करना पड़ रहा है। कुछ होटलस और रिसोर्ट, धर्मशालाओं ने अगले दिन कांग्रेस को जगह देने से इंकार भी कर दिया। जबकि कुछ ने कम कमरे देने का वादा किया है। फिलहाल यह स्थिति बुरहानपुर और खंडवा में ही सामने आई है, इसके आगे के शहरों में भी यही परेशानी कांग्रेस नेताओं के सामने आ सकती है। इसके चलते नाथ की एक टीम सोमवार को इंदौर पहुंच गई है,जो ठहरने की व्यवस्थाओं को लेकर आ रही परेशानी को हल करने का काम करेगी।