टीम इंडिया के सामने बड़ी मुसीबत, वन डे सीरीज से बाहर बुमराह

433

टीम इंडिया के सामने बड़ी मुसीबत, वन डे सीरीज से बाहर बुमराह

गुवाहाटी

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खत्म हो गई है, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है और अब बारी है वन डे सीरीज की, जिसमें तीन मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच दस जनवरी को खेला जाना है। वन डे सीरीज में टीम इंडिया के बड़े बड़े खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन इससे पहले कि वन डे सीरीज शुरू हो, भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। अब कप्तान रोहित शर्मा को इस संकट से निकलना होगा, क्योंकि श्रीलंका की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन टी20 सीरीज में किया है, उससे साफ हो गया है कि वन डे सीरीज भी आसान नहीं होने वाली।

जसप्रीत बुमराह वन डे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
भारत बनाम श्रीलंका वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। जब भारतीय टीम की घोषणा की गई थी, तब जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल नहीं किए गए थे, लेकिन इसके बाद बीच में ही बीसीसीआई ने ऐलान किया कि जसप्रीत बुमराह को भी वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वे सीरीज से बाहर हो गए हैं।