हाथ की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट,रोहित शर्मा का सेमीफाइनल खेलना तय

545
Adelaide, Nov 08 (ANI): Indian team physio Kamlesh Jain and team doctor Charles Minz rushed to attend Indian skipper Rohit Sharma after the skipper gets hit on the forearm during a practice session ahead of the match against England in the Semifinals of ICC Men's T20 World Cup 2022, in Adelaide on Sunday. (ANI Photo)

हाथ की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट,रोहित शर्मा का सेमीफाइनल खेलना तय

एडिलेड: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के अपने सेमीफाइनल मैच से पहले एक बड़ी राहत मिली है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दोबारा से अभ्यास शुरू कर दिया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में 10 नवंबर को होने वाले नॉकआउट मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं।
दरअसल रोहित के आज सुबह ही टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह काफी असहज नजर आए और इसके बाद प्रैक्टिस को बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए। इस दौरान टीम के फिजियो नितिन पटेल ने उनके हाथ पर चोट वाली जगह आईस पैक से सिकाई की और इसके कुछ देर बाद ही रोहित फिर से प्रैक्टिस में लौट आए।

रोहित की चोट गंभीर नहीं

रोहित पूरी तरह से ठीक हैं और सेमीफाइनल में खेलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि चोट के बाद वापस लौटकर रोहित ने आधे घंटे नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की और लय में नजर आए। इस दौरान वह किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखे।
भारत और इंग्लैंड पहली बार खेलेंगे सेमीफाइनल
बता दें कि भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह नॉकआउट मुकाबला 10 नवंबर (गुरुवार) को एडिलेड में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद एक-दूसरे से भिड़ेंगी जबकि नॉकआउट स्टेज में पहली बार दोनों का आमना-सामना होगा।
रोहित पहली बार वर्ल्ड कप में कर रहे कप्तानी
गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। पिछले साल विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद अनुभवी रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई थी। रोहित की कप्तानी में टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। सुपर 12 स्टेज में उसे 5 में चार जीत मिली और अपने ग्रुप में टॉप पर रही। ग्रुप स्टेज उसने दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर बाकी सभी टीमों को हराया।