एशिया कप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद में बनाए 40 रन अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी

814
Dubai:Afghanistan's Rahmanullah Gurbaz celebrates with Mohammad Nabi after the dismissal of Sri Lanka's Maheesh Theekshana during the T20 cricket match of Asia Cup between Afghanistan and Sri Lanka, in Dubai, United Arab Emirates, Saturday, Aug. 27, 2022. AP/PTI Photo(AP08_27_2022_000214B)

दुबई: एशिया कप 2022 के पहले मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी । श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 105 रन ही बना सकी। जिसे अफगानिस्तान ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान ने पहली बार टी-20 में श्रीलंका को हराया है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 40 रन रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। वहीं, हजरतुल्लाह जजई ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। इब्राहिम जादरान 15 रन बनाकर रनआउट हुए। नजीबुल्लाह जादरान दो रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। पूरी टीम 19.5 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई।अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट फजलहक फारूकी ने झटके। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।

संक्षिप्त स्कोर:
श्रीलंका: 19.4 ओवर में 105 ऑल आउट (भानुका राजपक्षे 38; फजलहक फारूकी 3/11)।
अफगानिस्तानः 10.1 ओवर में 106/2 (रहमानुल्ला गुरबाज 40, हजरतुल्लाह जजई 37 नाबाद, वनिन्दु हसरंगा 1/19)।