Bigg Boss 19 में डबल एविक्शन का धमाका: बसीर अली और नेहल चुडासमा हुए बाहर, Salman Khan ने सुनाया चौंकाने वाला फैसला!

588

Bigg Boss 19 में डबल एविक्शन का धमाका: बसीर अली और नेहल चुडासमा हुए बाहर, Salman Khan ने सुनाया चौंकाने वाला फैसला!

 

Mumbai: टीवी के सबसे चर्चित reality show Bigg Boss 19 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एक असली “वार” साबित हुआ! दर्शकों को रोमांच, ड्रामा और इमोशन से भरपूर एपिसोड देखने को मिला, जब सलमान खान ने एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बसीर अली और नेहल चुडासमा के एविक्शन ने न सिर्फ घरवालों बल्कि पूरे फैनबेस को हिला कर रख दिया।

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार कुछ अलग ही रंग लेकर आया। सलमान खान जब मंच पर आए तो सभी की नजरें इस बात पर टिकी थीं कि कौन शो से बाहर होगा- लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह हफ्ता “डबल एविक्शन” वाला साबित होगा।

नॉमिनेशन की लिस्ट में प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा, बसीर अली और गौरव खन्ना के नाम थे। चर्चा थी कि इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम भेजा जा सकता है, लेकिन वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए दोहरे एविक्शन की घोषणा कर दी।

सबसे पहले सलमान खान ने जब बसीर अली का नाम लिया, तो घर में सन्नाटा छा गया। बसीर अपने मजबूत गेमप्ले और फिटनेस के लिए जाने जाते थे। उनकी अचानक विदाई से बाकी कंटेस्टेंट्स भी भावुक दिखे। इसके कुछ ही पलों बाद सलमान खान ने दूसरा नाम लिया- नेहल चुडासमा का। पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकीं नेहल शो की सबसे ग्लैमरस और संयमित कंटेस्टेंट्स में से एक थीं।

IMG 20251027 WA0004

सलमान खान ने कहा- “कभी-कभी घर में रहना सिर्फ टास्क जीतने से नहीं होता, दिल जीतने से होता है- और आज हम दो ऐसे चेहरों को विदा कर रहे हैं जिन्होंने दोनों कोशिशें कीं।”

सीक्रेट रूम पर खत्म हुई अटकलें:

मेकर्स ने साफ़ कर दिया है कि इस बार कोई सीक्रेट रूम ड्रामा नहीं होगा। पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि एविक्टेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को गुप्त रूप से गेम में बनाए रखा जाएगा, लेकिन अब स्पष्ट कर दिया गया है कि दोनों- बसीर और नेहल पूरी तरह से शो से बाहर हैं।

घरवालों की प्रतिक्रिया:

बसीर और नेहल की विदाई के बाद घर में भावनाओं का माहौल देखने को मिला। कुछ कंटेस्टेंट्स ने कहा कि यह निर्णय अप्रत्याशित था। वहीं, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना ने राहत की सांस ली कि वे अगले हफ्ते तक सुरक्षित हैं।

फैंस का रिएक्शन:

सोशल मीडिया पर #BasirAli और #NehalChudasama ट्रेंड करने लगे। कुछ फैंस ने लिखा कि “दोनों स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स थे, उन्हें इतनी जल्दी जाना नहीं चाहिए था।” वहीं, कुछ दर्शकों ने इस ट्विस्ट को सलमान खान की “क्लासिक बिग बॉस स्टाइल” बताया।

बिग बॉस 19 का यह डबल एविक्शन शो में नए समीकरण और नई राजनीति लेकर आया है। अब सवाल यह है कि बसीर और नेहल के जाने के बाद कौन इस बदलते माहौल में खुद को टिकाए रख पाएगा और कौन बनेगा अगला निशाना?

एक बात तो तय है- बिग बॉस 19 अब और भी अधिक ड्रामेटिक और अप्रत्याशित मोड़ लेने वाला है।