‘Bigg Boss’ in Trouble : शो में गधे की मौजूदगी से ‘बिग बॉस’ PETA के निशाने पर, पत्र लिखकर आपत्ति जताई!

921

‘Bigg Boss’ in Trouble : शो में गधे की मौजूदगी से ‘बिग बॉस’ PETA के निशाने पर, पत्र लिखकर आपत्ति जताई!

सलमान खान से आग्रह किया कि जानवरों का ‘मनोरंजन के लिए इस्तेमाल’ सही नहीं!

Mumbai : कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन-18 में एक गधे की मौजूदगी से शो के मेकर्स मुश्किल में आने का संकेत मिला है। पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने सलमान खान को चिट्ठी लिखकर कह कि इसे हमें सौंप दें। समझा जा रहा है कि ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स इस गधे के कारण मुसीबत में फंस सकते हैं। शो में कंटेस्टेंट के साथ इस बार एक गधे को भी रखा गया है। अब PETA इंडिया ने मेकर्स को चिट्ठी लिखकर इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने शो के एंकर सलमान से अपील की है कि वो इस गधे को संगठन को सौंप दें।

‘कलर्स’ पर बिग बॉस 18′ की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। विवियन डीसेना, एलिस कौश‍िक और करणवीर मेहरा समेत 18 कंटेस्‍टेंट शो का हिस्‍सा बन चुके हैं। लेकिन, इसके साथ ही बीते रविवार को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में ’19वें कंटेस्‍टेंट’ के रूप में ‘गधराज’ की भी एंट्री हुई है। पहले ही दिन से बिग बॉस के घर में एक असली जानवर को रखा गया है। इस गधे का नाम ‘गधराज’ बताया गया है। लेकिन लगता है कि इस कारण अब सलमान खान का शो मुश्‍क‍िल में फंस सकता है। इसलिए कि जानवरों के हितों की रक्षा करने वाले संगठन PETA ने इस पर आपत्ति जताई है।

WhatsApp Image 2024 10 11 at 10.12.38 1

शो में ‘गधे’ की एंट्री को दर्शकों से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। यह जानवर 24 घंटे बिग बॉस के घर के आंगन में बंधा हुआ नजर आता है। पशु कल्याण संगठन PETA ने इस पर नाराजगी जताई है। बुधवार को, ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने इस बाबत शो मेकर्स को एक चिट्ठी भी लिखी।

परेशान लोग श‍िकायत कर रहे

संगठन के शौर्य अग्रवाल ने बताया है कि मेकर्स को लिखी चिट्ठी में क्‍या कुछ कहा गया है। बताया जाता है कि PETA ने इसमें लिखा है ‘हमें बिग बॉस के घर में गधे को रखे जाने के कारण बहुत से परेशान लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। उनकी चिंताएं जायज हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।’ सलमान के शो में एक जानवर को शामिल किए जाने को ‘दुखद’ बताते हुए, PETA इंडिया ने इसमें शो के होस्‍ट से आग्रह किया है। चिट्ठी में सलमान से अपील की गई है कि बतौर होस्ट और अपने स्टार पावर का इस्तेमाल करके वो इस गधे को संगठन को सौंप दें, ताकि उसे दूसरे रेस्‍क्‍यू किए गए गधों के साथ अभयारण्य में रखा जा सके।

शो में जानवरों का इस्‍तेमाल मजाक नहीं

चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि शो के सेट पर जानवरों का इस्तेमाल कोई हंसी-मजाक की बात नहीं है। सलमान खान से आग्रह किया गया है कि वो जानवरों का इस तरह ‘मनोरंजन के लिए इस्तेमाल’ से बचें। गधराज को ग्रैंड प्रीमियर के दिन सलमान खान ने शो का 19वां कंटेस्‍टेंट बताया। इसके घर में रहने के दौरान बाकी कंटेस्‍टेंट्स को ही इसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं। कई यूजर्स ने जानवर को शो में शामिल किए जाने को सिर्फ एक मजाक बताया है। जबकि कइयों का कहना है कि गधा एक सामाजिक जानवर है और उसे इस तरह शो में कैद रखना सही नहीं है।