Bihar Election: नतीजों के तीन दिन बाद नीतीश कुमार का इस्तीफा- कैबिनेट भंग, राज्यपाल ने कार्यवाहक सीएम बने रहने को कहा

380

Bihar Election: नतीजों के तीन दिन बाद नीतीश कुमार का इस्तीफा- कैबिनेट भंग, राज्यपाल ने कार्यवाहक सीएम बने रहने को कहा

Patna: बिहार में चुनाव परिणाम के तीन दिन बाद आज Chief Minister Nitish Kumar ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे से पहले उन्होंने सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसमें मंत्रीमंडल को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। Governor Arif Mohammad Khan ने नीतीश कुमार से निवेदन किया है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम जारी रखें। चुनावी जनादेश के बाद यह पूरा घटनाक्रम प्रशासनिक तौर पर अहम चरण माना जा रहा है।
▫️2025 के बिहार विधानसभा चुनाव 6 से 11 नवंबर के बीच हुए और 14 नवंबर को आए नतीजों में एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया। जदयू और भाजपा की संयुक्त सफलता ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाया।
▫️इसी क्रम में सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे ठीक पहले उन्होंने अपनी सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक की, जिसमें मंत्रीमंडल भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया। यह प्रस्ताव स्पष्ट करता है कि मौजूदा कार्यकाल विधिवत समाप्त हो चुका है और प्रशासन अगली सरकार के लिए पूरी संरचना तैयार कर चुका है।
▫️राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार से कहा है कि नई सरकार के गठन तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारियां निभाते रहें। ऐसी व्यवस्था आमतौर पर इसलिए की जाती है, ताकि प्रशासनिक कार्य रुकें नहीं और विभागों का नियमित संचालन बना रहे। इधर NDA के भीतर नई सरकार की संरचना, नेतृत्व और विभागीय वितरण को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। भारी जनादेश के बाद गठबंधन के पास नीति निर्धारण और प्रशासनिक प्राथमिकताओं को तय करने की पूरी क्षमता है।