
Bihar IAS Transfer: बिहार में 6 IAS अधिकारियों का तबादला
पटना: Bihar IAS Transfer: बिहार में 6 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
बिहार सरकार ने 6 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग आदेश जारी किए।
*अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;*
नर्मदेश्वर लाल (आईएएस:1998:बीएच) , प्रधान सचिव, लघु जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन को स्थानांतरित कर प्रधान सचिव, गन्ना उद्योग विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन के पद पर तैनात किया गया है।
बी कार्तिकेय धनजी (आईएएस: 2008: बीएच) , सचिव, गन्ना उद्योग विभाग, अतिरिक्त प्रभार जांच आयुक्त, जीएडी, को सचिव, लघु जल संसाधन विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है और उन्हें अतिरिक्त प्रभार जांच आयुक्त, जीएडी और सचिव, उद्योग के पद पर नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे चिरीद वाई भूटिया (आईएएस: 2003: बीएच) को स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
यशपाल मीणा (आईएएस:2014:बीएच) , अपर सचिव, जल संसाधन विभाग तथा निदेशक, हथकरघा एवं रेशम निदेशालय, पटना का अतिरिक्त प्रभार, को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है ।
रजनीश कुमार सिंह (आईएएस: 2014: बीएच) , महानिरीक्षक, निबंधन-सह-उत्पाद आयुक्त, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग तथा अपर निदेशक, बिहार विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार, को निबंधक, सहकारी समितियां के पद पर पदस्थापित किया गया है तथा उन्हें अपर निदेशक, बिहार विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अंशुल अग्रवाल (आईएएस: 2016: बीएच) , रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, को महानिरीक्षक, पंजीकरण-सह-उत्पाद आयुक्त, निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।





