नेशनल हॉकी चेम्पियनशिप बालिका वर्ग में बिहार – तमिलनाडु – ओडिशा और हरियाणा ने मुकाबले जीते 

सारे देश की बालिका खिलाड़ी पशुपतिनाथ दर्शन को पहुंचे*

117

नेशनल हॉकी चेम्पियनशिप बालिका वर्ग में बिहार – तमिलनाडु – ओडिशा और हरियाणा ने मुकाबले जीते 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में आयोजित हो रही बालिका वर्ग की नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन उत्साह और आनंद क्रमशः बढ़ता हुआ नजर आया मैदान पर खिलाड़ी एक-एक गोल के लिए संघर्ष करते तथा उनके कोच मैदान के बाहर खड़े होकर जोर-जोर से बोलकर अपनी प्रांतीय भाषा में उनका मार्गदर्शन करते नजर आए लेकिन अधिकांश टीमों ने एकतरफा प्रदर्शन किया.

 

जिला क्रीड़ा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि मैच दो मैदानों उत्कृष्ट विद्यालय तथा अस्ट्रोटर्फ पर खेले गए,बिहार ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से, तमिलनाडु ने सीबीएसई WSO को 6-0 से, सीबीएसई पानीपत ने राजस्थान को 2-1 से, उड़ीसा ने चंडीगढ़ को 9-0 से, हरियाणा ने केरल को 10-0 से, उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 7-0 से, झारखंड ने हिमाचल को 10-0 से तथा तमिलनाडु ने तेलंगाना को 4-0 से हराया. बिहार और महाराष्ट्र टीमों का मैच भी खेला गया । .

 

क्वार्टर फाइनल मैच की 16 टीमों में से आठ टीमों का चयन किया जावेगा. खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने हेतु ऑब्जर्वर अमित गौतम, HOD फिजिकल एजुकेशन डॉक्टर शमशेर तथा डॉक्टर रोहित शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एमआईटी कॉलेज, अनुविभागीय अधिकारी शुभम पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी सहायक संचालक श्रीमती टेरेसा मिंज ,आनंद डावर, डॉ विनीता प्रधान, सुदीप दास, संजय राजगुरू, डॉ सुनीता गोधा करणी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्रा तथा सैनिक विद्यालय मंदसौर के छात्र उपस्थित रहे.

नेशनल हॉकी चेम्पियनशिप मैच में अंपायर तथा स्कोरर का कार्य तरुण नामदेव, शमीउल्ला, शैलेंद्र वर्मा, गोपाल गौतम, निकम, देवेंद्र बाथम, देवेंद्र परमार, मुकेश राठौर ईमानउर रहमान, देवकीनंदन, सौरभ राजपूत, शिवम सोंधिया, राहुल बर्मन ने किया. तथा मैच की कमेंट्री शेख सलीम द्वारा की गई ।

.IMG 20241212 WA0145

विभिन्न प्रान्तों की टीमों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों के साथ विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के परिसर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन श्री अशोक रत्नावत, राहुल शर्मा, विजय सिंह पुरावत संगीता भदानिया द्वारा करवाये गए,इस अवसर पर परिसर में संचालित संस्कृत पाठशाला के वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत सामुहिक गीता पाठ में खिलाड़ियों को भी सम्मिलित किया ।

भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के प्राकट्य का विवरण मंदिर समिति प्रबंधक राहुल रूनवाल प्रमुख पुजारी पंडित कैलाश चंद्र भट्ट , पंडित राकेश भट्ट पंडित सुरेंद्र आचार्य द्वारा दिया गया. सभी खिलाड़ी पशुपतिनाथ की महाआरती में सम्मिलित हुए तथा प्रसाद ग्रहण किया.

IMG 20241212 WA0147

यह जानकारी समिति के हेमंत सुथार, मुकेश जैन तथा राजेश प्रजापत द्वारा देते हुए बताया कि नेशनल हॉकी चेम्पियन शिप फ़ाइनल मैचेस शुक्रवार को होंगे ।

IMG 20241212 WA0148

इस प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों के 500 से अधिक गर्ल्स खिलाड़ियों एवं टीम प्रशिक्षकों की सहभागिता होरही है । 68वीं बालिका राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट मंदसौर में पहली बार होरहा है इसमें 14 वर्ष से कम उम्र की बालिकायें खेल रही हैं ।