पैदल जा रहे युवक को बाईक सवार ने मारी टक्कर,बाईक सवार की मौत

522

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●पैदल जा रहा युवक भी हुआ गंभीर घायल..
●CCTV में हुआ LIVE हादसा कैद..

छतरपुर: छतरपुर में पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे पैदल जा रहा युवक गंभीर घयाल हो गया है तो वहीं बाईक सवार युवक की मौत हो गई है। उक्त घटना CCTV में कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर ओरछा रोड थाना क्षेत्र के गौरगांय गांव का है जहां सानिया निवासी 25 वर्षीय मनोज पाल ने गौरगांय गांव के निवासी 25 वर्षीय भैयालाल श्रीवास को बाईक से जोरदार टक्कर मार दी जहाँ इस टक्कर में पैदल जा रहा युवक भैयालाल श्रीवास गंभीर घायल हुआ है तो वहीं बाईक सवार मनोज पाल की बाईक सहित दूर तक घिसटने और उछाल कर गिरने से मौत हो गई है।

●घटना हुई CCTV में कैद..
उक्त घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई जिसमें टक्कर लगने से भैयालाल श्रीवास सड़क किनारे पड़ा दिख रहा है यो वहीं बाईक सवार मनोज पाल बाईक के साथ घिसटता और उछाल मारता दिख रहा है।

●बाईक से घर जाते समय पीछे से मारी टक्कर..
बता दें कि मनोज पाल छतरपुर में एल्युमिनियम फर्नीचर का काम।करता था और रोजाना की तरह छतरपुर से अपने अपने गांव सानिया जा रहा था। इसी बीच गौरगांय गांव का भैयालाल पैदल घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार बाईक सवार मनोज ने पीछे से टक्कर मार दी और दोनों हादसे का शिकार हो गए जिसमें मनोज की मोयत हो गई तो वहीं भैयालाल गंभीर है जो जिंदगी और मौतत के बीच झूल रहा है।

●मृतक के परिजनों को था संदेह..
मामले में ओरछा रोड थाना प्रभारी आनंद सिंह से बात की तो बताया कि हादासा बड़ा ही विभत्स था वहीं लोग (मृतक के परिजन) संदेह कर रहे थे कि जिसको टक्कर लगी वह बच गया और जिसने टक्कर मारी वह कैसे मार गया कहीं टक्कर मारने के बाद लोगों और ग्रामीणों ने तो नहीं मारा जिससे मार गया हो तो वहीं इस मामले में गहन जांच की जा रही है।

●CCTV से घटना हुई स्पष्ट किसी अन्य का हाथ नहीं..
वहीं मामले में केस की जांच कर रहीं ASI गिरजेश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला कोई संदिग्ध नहीं है घायल और मौत एक्सीडेंट से हुई है किसी तीसरे व्यक्ति का कोई हाथ नहीं है मामले में CCTV सामने आया है जिससे सब स्पष्ट हो गया है। फिर भी मामले में जांच चल रही है।

घटना और मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल और मृतक दोनों को जिला अस्पताल लेकर आई है जहां घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया है तो वहीं मृतक का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।